इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट ने IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. सॉल्ट ने सीज़न में आईपीएल की खेली 13 पारियों में 403 रन बनाए, वो भी 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से. लेकिन जब बारी आई इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की, तो फिल सॉल्ट ने ईसीबी को साफ मना करते हुए ब्रेक लेने का फैसला कर दिया है. दरअसल सॉल्ट ने इसके पीछे खास वजह बताई है.
‘अब मेरी पहली प्राथमिकता मेरा परिवार है’
आपको बता दें कि हाल ही में सॉल्ट के घर एक नन्हा मेहमान आया है. वो और उनकी पार्टनर एबी सॉल्ट पहली बार माता-पिता बने हैं. इसी खुशी के मौके पर फिल सॉल्ट ने पैटरनिटी लीव या कहा जाए पितृत्व अवकाश लेने का फैसला किया है. यही वजह है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ से हट गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि सॉल्ट अभी अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे.
IPL के बीच भी लिया था छोटा ब्रेक
गौरतलब है कि फिल सॉल्ट ने IPL के दौरान भी कुछ वक्त के लिए इंग्लैंड लौटकर अपनी पार्टनर के साथ समय बिताया था. फिर वो अहमदाबाद में RCB के आखिरी मुकाबले के लिए टीम से दोबारा जुड़े थे. अब जबकि वो पिता बन चुके हैं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी थोड़े समय की दूरी बना ली है. फिल सॉल्ट की जगह अब इंग्लैंड टीम में जेमी स्मिथ को मौका मिला है. स्मिथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित कर चुके हैं. देखना होगा कि वो इंटरनेशनल लेवल पर खुद को कैसे साबित करते हैं.
T20 सीरीज़ का शेड्यूल और टीम लाइनअप
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज़ का पहला मैच 6 जून को खेला गया. दूसरा मैच 8 जून और 10 जून को खेले जाएगा. हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को ODI सीरीज़ में 3-0 से हराया था, जिसमें हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया.
इंग्लैंड की T20I टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रिहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड.
ये भी पढ़ें:- WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, कौन बनेगा चैंपियन? कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी