ENG vs WI: जो रूट ने रच दिया इतिहास, इयोन मोर्गन को तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 166 रन बनाते हुए इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा और इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस ऐतिहासिक पारी से उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट में नया मुकाम हासिल किया.

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 166 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अब वह इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इस मुकाबले में रूट ने न सिर्फ अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, बल्कि इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
The milestones just keep on coming for Joe Root 🥳 pic.twitter.com/vTvoPIDWKd
---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) June 1, 2025
मोर्गन को पीछे छोड़ा
जो रूट ने अपनी दमदार पारी की बदौलत मोर्गन (6957 रन) को पीछे छोड़ दिया. अपनी नाबाद 166 रनों की पारी के साथ रूट का वनडे स्कोर 7082 रन तक पहुंच गया है, जिससे वह इंग्लैंड के वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट की इस उपलब्धि ने उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट का नया ‘वनडे किंग’ बना दिया है.
Can't stop. Won't stop. pic.twitter.com/DS8uRHNCWW
---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) June 1, 2025
वनडे करियर की झलक
रूट ने साल 2013 में इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 179 वनडे मैचों में 18 शतक और 42 अर्धशतक की मदद से 7082 रन बना लिए हैं. उनकी निरंतरता और धैर्यपूर्ण तकनीक उन्हें इंग्लैंड का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनाती है.
टेस्ट में भी टॉप पर
वनडे के अलावा रूट टेस्ट क्रिकेट में भी इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 153 टेस्ट मैचों में 13006 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में वह 32 मैचों में 893 रन बना चुके हैं.
इंग्लैंड की बड़ी जीत
रूट की 166 रनों की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पहले वनडे में भी इंग्लैंड ने 238 रनों से जीत दर्ज की थी और अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. जो रूट की यह पारी ना सिर्फ रिकॉर्ड ब्रेकिंग रही, बल्कि यह उनके करियर की यादगार पारियों में भी गिनी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- PBKS vs MI: जो पिछले 17 सालों में नहीं हुआ, मुंबई इंडियंस ने कर दिखाया वो कमाल