ENG vs WI: दूसरे ODI में जो रूट ने बनाया रिकॉर्ड, नाबाद 166 रनों की धुआंधार पारी से टीम को दिलाई जीत
ENG vs WI: जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 166 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को 3 विकेट से जीत दिलाई और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि जोस बटलर, जेमी स्मिथ और बेन डकेट बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. लेकिन जो रूट ने अकेले दम पर टीम की कमान संभाली और 139 गेंदों में 2 छक्के और 21 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए. उनकी इस पारी ने मैच का पूरा रुख ही बदल दिया.
Player Of The Match 🏅
Who else? 👌 pic.twitter.com/a1wiJhLxwq---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) June 1, 2025
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीसी कार्टी की शानदार शतकीय पारी (103 रन) की बदौलत 308 रन बनाए. इंग्लैंड को 309 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 48.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान हैरी ब्रुक ने 47 और विस जैक्स ने 49 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट लिए, जबकि इंग्लैंड के आदिल राशिद और साकिब महमूद ने क्रमशः 4 और 3 विकेट झटके.
The milestones just keep on coming for Joe Root 🥳 pic.twitter.com/vTvoPIDWKd
---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) June 1, 2025
जो रूट ने इस पारी के साथ इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने इयोन मोर्गन (6957 रन) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 8085 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने वनडे में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. यह पारी वनडे में इंग्लैंड के लिए दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बन गई है, जो जेसन रॉय के 180 रन के बाद सबसे बड़ी है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: जो रूट ने रच दिया इतिहास, इयोन मोर्गन को तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड