ENG vs ZIM: जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट सबसे कम मैचों में 13 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Joe Root Record, ENG vs ZIM Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन पूरा कर इतिहास रच दिया है. रूट ने सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
22 मई को जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल किया है. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेली जा रही इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले ही दिन 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बना लिए. जो रूट 34 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ रूट सचिन के महारिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं.
जो रूट ने रचा इतिहास
जो रूट को 13000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ 28 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया. रूट ने ये उपलब्धि अपने 153वें टेस्ट और 278वीं पारी में हासिल की. वह अब सबसे कम टेस्ट मैचों में 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के नाम था, जिन्होंने 159 मैचों में ये कारनामा किया था. इस लिस्ट में सबसे तेज भारतीय राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 160 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि सचिन तेंदुलकर ने कुल 163 मैच खेले थे.
🚨 HISTORY CREATED BY JOE ROOT 🚨
– Root becomes the fastest ever to complete 13,000 runs in Test History. 🤯 pic.twitter.com/7jEcqFKSaT---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2025
सबसे कम मैचों में 13,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
- जो रूट – 153*
- जैक्स कैलिस – 159
- राहुल द्रविड़ – 160
- रिकी पोंटिंग – 162
- सचिन तेंदुलकर – 163
इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी
इसके अलावा, जो रूट अब 13,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं. यह इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है. वह ये कमाल करने वाले दुनिया के सिर्फ 5वें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.
हालांकि, रूट इस मुकाम तक सबसे ज्यादा पारियों में पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन गए. सचिन तेंदुलकर के नाम अभी भी सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सचिन ने 266 पारियों में ये कारनामा किया था, लेकिन सबसे ज्यादा मैचों (163) में.
सबसे कम पारियों में 13,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 266
- जैक्स कैलिस – 269
- रिकी पोंटिंग – 275
- राहुल द्रविड़ – 277
- जो रू – 279*
खतरे में सचिन का महारिकॉर्ड
विराट कोहली के संन्यास के बाद जो रूट ही इकलौते खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. रूट 153 मैचों में ही 13000 रन पूरे कर चुके हैं और 14 हजार रनों की ओर से अग्रसर हैं. इस दौरान वह 36 शतक और 65 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उनका औसत इस वक्त करीब 50 का है. अभी तक सिर्फ सचिन ही 14000 रन का आंकड़ा छू सके हैं. रूट के फॉर्म को देखकर कह सकते हैं कि जल्द सचिन का ये महारिकॉर्ड भी टूट सकता है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: IPL 2025 के स्टार मचाएंगे इंग्लैंड में हाहाकार, ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू!