ENG vs ZIM Test: इंग्लैंड ने 321 विकेट लेने वाले का कराया डेब्यू, 22 साल बाद आई जिम्बाब्वे के लिए बनेगा काल?
ENG vs ZIM Test: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इस मैच में इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज सैम कुक को डेब्यू का मौका दिया गया है.

ENG vs ZIM Test: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच ट्रेंट ब्रिज में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. 22 सालों के लंबे इंतजार के बाद जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेला था, जिसमें उसे 2-0 से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में उनके लिए यह काफी अहम मुकाबला है.
वहीं, 22 मई से शुरू हुए इस चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी सैम कुक को डेब्यू करने का मौका दिया है. कुक ने बीते कुछ सालों में एसेक्स के लिए खेलते हुए काउंटी क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 321 विकेट हैं.
सैम कुक ने किया डेब्यू
इंग्लैंड के खिालफ जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था. इसमें एक्सेस के तेज गेंदबाज सैम कुक का नाम भी शामिल था. अब 27 साल के सैम कुक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया है. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी. टीम को उनसे डेब्यू मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Sam Cook receives his England Test cap from Stuart Broad 🧢 pic.twitter.com/rg3HOqj3ZW
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2025
कौन हैं सैम कुक?
4 अगस्त 1997 को एसेक्स में जन्मे तेज गेंदबाज सैम कुक को इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया था. कुक ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. कुक ने अब तक 89 फर्स्ट क्लास मैचों की 157 पारियों में कुल 321 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी औसत 19.85 की रही है. वहीं, कुक ने 12 बार चार विकेट, 14 बार पांच विकेट और चार बार मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. ऐसे में कुक जिम्बाब्वे के लिए काल बन सकते हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, सैम कुक, जोश टोंग, शोएब बशीर.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI
ब्रायन बेनेट, बेन करन, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ली मधेवेरे, तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तनाका चिवांगा, विक्टर न्याउची.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले और मजबूत हुई पंजाब किंग्स, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों ने अचानक मारी एंट्री