---Advertisement---

101 साल बाद इंग्लैंड में हुआ ऐसा, टॉप-3 बल्लेबाजों ने ठोका शतक, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने जोरदार शतक ठोक दिए. टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दूसरी बार तीन शतक लगाए हों.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: May 23, 2025 16:42 IST
Share :
ENG vs ZIM Test

ENG vs ZIM Test: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का पहला दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. 22 मई को इस टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे गेंदबाजों की जमकर धुनाई. जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पॉप की तिकड़ी ने शतक ठोककर जिम्बाब्वे की हालत खराब कर दी. दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 498 रन ठोक दिए. क्रॉली ने 124 रन बनाए, डकेट ने तेज पारी खेलते हुए 140 रन जड़े और उप-कप्तान ओली पॉप नाबाद 169 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे रहे.

इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

इंग्लैंड के इस तिकड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज से पहले कोई नहीं कर पाया था. ये वर्ल्ड क्रिकेट की पहली टॉप-3 बैट्समेन की जोड़ी बनी है, जिसने एक ही टेस्ट की पारी में दो बार शतक जमाए हों. इससे पहले इन्होंने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में भी ऐसा ही किया था, जहां क्रॉली ने 122, डकेट ने 107 और पॉप ने 108 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड की जमीन पर ये कारनामा 101 साल बाद हुआ है. पिछली बार ऐसा 1924 में हुआ था जब जैक हॉब्स (211), हर्बर्ट सुटक्लिफ (122) और फ्रैंक वूली (134) ने टॉप-3 में शतक जमाए थे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे से पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस पर चौंकाने वाली रिपोर्ट से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, सेलेक्टर्स रखेंगे टीम से बाहर?

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.