ENG W vs IND W 1st ODI: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग कर रही टीम इंडिया, देखें प्लेइंग 11
ENG W vs IND W 1st ODI: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया टी20 सीरी के बाद अब वनडे सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला आज से शुरू हुआ है, जो साउथेम्प्टन में चल रहा है. आइए जानते हैं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी है.

ENG W vs IND W 1st ODI: इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम की मेंस और विमेंस दोनों टीमें इंग्लैंड टूर पर हैं. महिला टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. अब वनडे सीरीज की बारी है, जिसका आगाज आज यानी 16 जुलाई से हो गया है. 3 मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की लीड कर रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की कमान नेट सीवर ब्रंट के हाथों में हैं.
टी20 सीरीज में जहां टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और शेफाल वर्मा ने ओपनिंग की थी तो वहीं अब वनडे सीरीज में मंधाना के साथ प्रतीका रावल पारी का आगाज करेंगी. क्रांति गौड़ को वनडे सीरीज में जलवा दिखाने का मौका मिला है, वो पहले ही मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनी हैं.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 1st ODI 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2025
Updates ▶️ https://t.co/kZOiqewbWP#ENGvIND pic.twitter.com/Yh8h8oZYlm
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड महिला- टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एम्मा लैम्ब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2025
England win the toss and elect to bat in the 1st ODI.
Updates ▶️ https://t.co/kZOiqewbWP#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/Vd6spaeTv9
भारत महिल- प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़
भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का शेड्यूल (England Women vs India Women odi series)
पहला वनडे- 16 जुलाई, साउथेम्प्टन
दूसरा वनडे- 19 जुलाई, लंदन
तीसरा वनडे- 22 जुलाई, चेस्टर ली स्ट्रीट
ये भी पढ़ें: 46 साल में भी नहीं कम हुआ इमरान ताहिर का जादू, 3 मैचों में झटके 10 विकेट, जानिए कहां दिखा रहे जलवा?