ENG W vs SA W: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सबसे घटिया प्रदर्शन, बस इतने रनों पर ढेर हुई पूरी टीम
ENG W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और सिर्फ 69 रनों पर ताश की पत्तो की तहर ढेर हो गई. टीम की 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकीं.

ENG W vs SA W, Women’s World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और सिर्फ 69 रनों पर ताश के पत्तों की तहर ढेर हो गई. प्रोटियाज टीम के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, जिसमें 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकीं. यह महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.
69 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका की टीम
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड ने सिर्फ 69 रनों पर समेट दिया. अफ्रीकी बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने बेबस दिखीं और विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्टा (22) को छोड़कर टीम की कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. कप्तान लौरा वोल्वार्ट खुद बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकीं और महज 5 रन बनाकर चलती बनीं.
टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद, मीडिल ऑर्डर भी जल्दी-जल्दी आउट गया और फिर नीचले क्रम के खिलाड़ी भी दबाव नहीं झेल सकीं. इस तरह साउथ अफ्रीका की पारी सिर्फ 20.4 ओवर में 69 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका महिला टीम का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले अफ्रीकी टीम 2009 वर्ल्ड कप में सिर्फ 51 रन पर ऑलआउट हो गई थी. साथ ही में ऐसा पहली बार हुआ जब साउथ अफ्रीका की टीम 20.4 ओवर में आउट हो गई, जो एक वनडे पारी में सबसे कम ओवर है.
महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम ओवर्स में ऑलआउट होने वाली टीमें
पाकिस्तान – 13.4 ओवर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया (हैदराबाद, साल 1997)
साउथ अफ्रीका – 20.4 ओवर्स बनाम इंग्लैंड (गुवाहटी, साल 2025)
साउथ अफ्रीका – 22.1 ओवर्स बनाम न्यूजीलैंड (बाउरल, साल 2009)
नीदरलैंड्स – 25.1 ओवर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, साल 1988)
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका महिला का सबसे छोटा स्कोर
- 51 बनाम न्यूजीलैंड महिला, बोराल, 2009 वर्ल्ड कप
- 63 बनाम पाकिस्तान महिला, पोटचेफस्ट्रूम, 2019
- 69 बनाम इंग्लैंड महिला, गुवाहाटी, 2025 विश्व कप*
- 75 बनाम बांग्लादेश महिला, मीरपुर, 2012
- 77 बनाम इंग्लैंड महिला, कटक, 2013 विश्व कप
इंग्लिश गेंदबाजों ने बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लिश गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. इंग्लैंड की ओर से लिन्सी स्मिथ ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दो ओवर मेडल भी डाले. उनके अलावा, कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने 3 ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च करके 2 विकेट लिए. वहीं, स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और चार्ली डीन भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहीं.