ENG w vs WI W: महिला क्रिकेट के रोमांच के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि 21 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में नैट साइवर-ब्रंट बतौर कप्तान डेब्यू करेंगी, जबकि ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन का सिलेक्श नहीं हुआ है, क्योंकि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं.
टैमी ब्यूमोंट और ईजी वोंग पर नजर
अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को दोनों फॉर्मेट में जगह मिली. वहीं तेज गेंदबाज ईजी वोंग ने इंग्लैंड ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में वापसी की है. एमिली अर्लट जिन्होंने अब तक डेब्यू नहीं किया, उन्हें भी इन दोनों सीरीज के लिए चुना गया है. इस सीरीज में इंग्लैंड की नई हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स और चीफ सेलेक्टर लेडिया ग्रीनवे की भी शुरुआत होगी.
Who are you most looking forward to seeing this summer? 👀 pic.twitter.com/SyyBlaNfN5
— England Cricket (@englandcricket) May 14, 2025
ENG W vs WI W वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, माहिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिंसी स्मिथ.
ENG W vs WI W टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, ईजी वोंग, डैनी व्याट-हॉज.
T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टी20 – 21 मई (कैंटरब्यूरी)
- दूसरा टी20 – 23 मई (काउंटी ग्राउंड, होव)
- तीसरा टी20 – 26 मई (चेल्मसफोर्ड)
IDI सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 30 मई (डर्बी)
- दूसरा वनडे – 4 जून (लीसेस्टर)
- तीसरा वनडे – 7 जून (टॉन्टन)
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के लिए गुड न्यूज, भारतीय सेना में मिला बड़ा पद
RCB vs KKR मैच में विराट को स्पेशल ‘गिफ्ट’ देने की तैयारी में फैंस, बना लिया गया है खास प्लान