---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs SA: इंग्लैंड की T20 टीम में हुआ बड़ा बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर की हुई एंट्री, डकेट को मिला आराम

ENG vs SA: Sam Curran: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं. स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन को टीम में शामिल किया है, जबकि बेन डकेट को आराम दिया गया है.

England Cricket Team
England Cricket Team

England vs South Africa: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में इंग्लैंड को प्रोटियाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. 27 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड ने अपनी टी20 में बड़ा बदलाव किया है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 10 सितंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है और इससे पहले इंग्लिश टीम में स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन की एंट्री हुई है.

इंग्लैंड ने टी20 टीम में किए 3 बड़े बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं. हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम में सैम कुरेन को शामिल किया है. टी20I में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 टीम में वापस बुलाया गया है. कुरेन ने अबतक इंग्लैंड के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 356 रन निकले हैं, जबकि उन्होंने गेंदबाजी में कुल 54 विकेट झटके हैं.

---Advertisement---

वहीं, ओपनर बेन डकेट को इस सीरीज से आराम दिया गया है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में सिर्फ 19 रन बना सके थे. इसके अलावा, इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज मैथ्यू पोट्स को अपने टी20 स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 10 सितंबर से होगी, जिसका पहला मुकाबला कार्डिफ में खेला जाना है. दूसरा टी20 मुकाबला 12 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जाना है.

  • पहला टी20: बुधवार 10 सितंबर (शाम 6.30 बजे) – सोफिया गार्डन्स कार्डिफ
  • दूसरा टी20: शुक्रवार 12 सितंबर (शाम 6.30 बजे) – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
  • तीसरा टी20: रविवार 14 सितंबर (दोपहर 2.30 बजे) – ट्रेंट ब्रिज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.