Test Cricket New Rule: क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही टेस्ट क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं. आईसीसी टी20 के जमाने में टेस्ट को दिलचस्प और रोमांचक बनाने का प्रयास कर रही है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ा सुझाव दिया है. कुक टेस्ट क्रिकेट के एक नियम में बदलाव चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद को लेकर जारी दशकों पुराने नियम को बदल दिया जाए तो इससे क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट और भी दिलचस्प हो सकता है.
कुक ने कहा है कि ऐसा नियम बनाया जाना चाहिए, जिसमें आप दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल किसी भी ओवर से कर सकते हों. अभी के लिए ये निमय 80 ओवर के बाद शुरू होता है. एलिस्टर कुक माइकल वॉन, डेविड लॉयड और फिल टफनेल के साथ खेल के नियमों में किसी भी बदलाव के बारे में बात कर रहे थे, जिससे खेल, खासकर टेस्ट क्रिकेट बेहतर हो सके. इसी दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने एक ऐसा नियम सुझाया जिससे टीमों को एक मैच में 20 विकेट लेने में मदद मिल सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियों देखें.