एशेज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेकर किया हैरान
Jamie Overton: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने टेस्ट क्रिकेट से लंबे समय के लिए ब्रेक लेने का ऐलान किया है. ऐसें में अब वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, जिसके कारण इंग्लैंड टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है.

Jamie Overton: इंग्लैंड को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेकर सबको चौंका दिया है. जेमी ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का ऐलान किया है. ऐसें में अब वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, जिसके कारण इंग्लैंड टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है.
जेमी ओवरटन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक
इंग्लैंड के जेमी ओवरटन ने पिछले महीने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में हिस्सा लिया था और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. 31 साल के ओवरटन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में चुने जाने की प्रबल संभावना थी, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से जारी बयान में ओवरटन ने कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.”
ओवरटन ने आगे कहा कि इस समय 12 महीने क्रिकेट खेली जा रही है और हर फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत देना काफी मुश्किल है. यह आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर थका देता है. इसी कारण वह रेड बॉल क्रिकेट से अभी ब्रेक लेकर लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं.
Jamie Overton has announced he'll be taking an indefinite break from red-ball cricket 🏏
Click below for the full story 👇 📝---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) September 1, 2025
इंग्लैंड के खेले हैं 2 टेस्ट
गौरतलब है कि जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं और बल्ले से 106 रन भी बनाए हैं. ऐसे में सिर्फ 2 टेस्ट खेलकर ओवरटन का टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला चौंकाने वाला है.
जेमी ने साल 2022 में इंग्लैंड के टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन तीन सालों में वह सिर्फ दो ही टेस्ट खेले पाए. इसके अलावा, सरे और समरसेट के लिए उन्होंने 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 239 विकेट और 2410 रन हैं.