---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, टीम में निभाएगा अहम भूमिका

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है. 22 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. सीरीज शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि किस खिलाड़ी को कौन सी जिम्मेदारी मिली है.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर होने जा रही है. दोनों ही टीमें इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं. टी20 सीरीज में टीम इंडिया सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में उतर रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम की कमान जॉस बटलर के हाथों में होगी. सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम ने एक खिलाड़ी को भारत के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. मैनेजमेंट ने टीम के लिए वनडे और टी20 मैचों में नए उपकप्तान का ऐलान किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि किस धाकड़ खिलाड़ी को इंग्लैंड की तरफ से उपकप्तान बनाया गया है.

इंग्लैंड को मिला नया उपकप्तान

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरूआत होने से पहले इंग्लिश टीम ने नए उपकप्तान का ऐलान कर दिया है. शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है. ब्रूक से पहले मोइन अली टीम के उपकप्तान थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से ही इंग्लिश टीम में ये पद खाली था. 

---Advertisement---

इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं ब्रूक

25 साल के हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. इस बातकी गवाही उनके शानदार आंकड़े भी देते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी, लेकिन टीम को सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में ब्रूक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा और उन्होंने 5 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए थे. 

---Advertisement---

हैरी ब्रूक का प्रदर्शन कैसा रहा?

हैरी ब्रूक ने बीते कुछ समय में इंग्लैंड की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीते कुछ सालों में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का काम किया है. साल 2022 में टी20 और 2023 में उन्होंने इंग्लैंड की वनडे टीम के लिए डेब्यू किया था. ब्रूक ने अब तक खेले 20 वनडे मुकाबलों में 39.94 की औसत के साथ 719 रन बनाए हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने 39 मैचों की 32 पारियों में 707 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 30.73 का रहा है. भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भी हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए खास भूमिका निभाते नजर आएंगे. 

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का टी20 स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), बेन डकेट, रेहान अहमद, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का वनडे स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

इंग्लैंड का भारत दौरा

मैच नंबरतारीखस्थान
पहला टी2022 जनवरीकोलकाता
दूसरा टी2025 जनवरीचेन्नई
तीसरा टी2028 जनवरीराजकोट
चौथा टी2031 जनवरीपुणे
पांचवा टी202 फरवरीमुंबई
पहला वनडे6 फरवरीनागपुर
दूसरा वनडे9 फरवरीकटक
तीसरा वनडे12 फरवरीअहमदाबाद

ये भी पढ़िए- IND vs ENG 1st T20I: पहले टी20 के लिए प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल, किसकी किस्मत खोलेंगे कप्तान सूर्या?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

WPL 2025
क्रिकेट

WPL 2025: लगातार हार के बावजूद RCB टॉप-3 में, जीतकर भी सबसे नीचे गुजरात, देखें पॉइंट्स टेबल

WPL 2025: गुरुवार को गुजरात जाएंट्स से हारने के बाद, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने WPL 2025 में हार की हैट्रिक पूरी कर ली. भले ही RCB को लगातार तीन हार मिली हों, लेकिन टीम अब भी WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

View All Shorts