IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर होने जा रही है. दोनों ही टीमें इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं. टी20 सीरीज में टीम इंडिया सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में उतर रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम की कमान जॉस बटलर के हाथों में होगी. सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम ने एक खिलाड़ी को भारत के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. मैनेजमेंट ने टीम के लिए वनडे और टी20 मैचों में नए उपकप्तान का ऐलान किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि किस धाकड़ खिलाड़ी को इंग्लैंड की तरफ से उपकप्तान बनाया गया है.
इंग्लैंड को मिला नया उपकप्तान
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरूआत होने से पहले इंग्लिश टीम ने नए उपकप्तान का ऐलान कर दिया है. शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है. ब्रूक से पहले मोइन अली टीम के उपकप्तान थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से ही इंग्लिश टीम में ये पद खाली था.
Introducing our new men's white-ball vice captain, @Harry_Brook_88! 👏 pic.twitter.com/NmBWVPZSng
— England Cricket (@englandcricket) January 20, 2025
इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं ब्रूक
25 साल के हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. इस बातकी गवाही उनके शानदार आंकड़े भी देते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी, लेकिन टीम को सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में ब्रूक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा और उन्होंने 5 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए थे.
हैरी ब्रूक का प्रदर्शन कैसा रहा?
हैरी ब्रूक ने बीते कुछ समय में इंग्लैंड की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीते कुछ सालों में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का काम किया है. साल 2022 में टी20 और 2023 में उन्होंने इंग्लैंड की वनडे टीम के लिए डेब्यू किया था. ब्रूक ने अब तक खेले 20 वनडे मुकाबलों में 39.94 की औसत के साथ 719 रन बनाए हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने 39 मैचों की 32 पारियों में 707 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 30.73 का रहा है. भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भी हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए खास भूमिका निभाते नजर आएंगे.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का टी20 स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), बेन डकेट, रेहान अहमद, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का वनडे स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
इंग्लैंड का भारत दौरा
मैच नंबर | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला टी20 | 22 जनवरी | कोलकाता |
दूसरा टी20 | 25 जनवरी | चेन्नई |
तीसरा टी20 | 28 जनवरी | राजकोट |
चौथा टी20 | 31 जनवरी | पुणे |
पांचवा टी20 | 2 फरवरी | मुंबई |
पहला वनडे | 6 फरवरी | नागपुर |
दूसरा वनडे | 9 फरवरी | कटक |
तीसरा वनडे | 12 फरवरी | अहमदाबाद |