---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड ने T20 World Cup 2026 के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली कप्तानी

T20 World Cup 2026: साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है. सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच इंग्लैंड की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम नए कप्तान के साथ विश्व कप में उतरने जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

England Squad for T20 World Cup 2026
England Squad for T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: साल 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए इंग्लैंड की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के लिए इंग्लैंड की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड की घोषणा की गई है. टीम के लिए इस बार विश्व कप में हैरी ब्रूक कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ब्रूक बतौर कप्तान पहली बार इंग्लैंड के लिए टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. ब्रूक के लिए ये टूर्नामेंट बतौर कप्तान के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी चुनौती से भरा हुआ रहने वाला है. इसी के साथ 2 बड़े खिलाड़ियों को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई है. आइए आपको भी दिखाते हैं कि कैसा दिख रहा है इंग्लिश टीम का टी20 विश्व कप स्क्वाड…

T20 World Cup 2026 के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टंग और ल्यूक वुड

---Advertisement---

लिविंगस्टोन को नहीं मिली टीम में जगह

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस बार टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. आखिरी बार वो फरवरी के महीने में टीम इंडिया के खिलाफ ही खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद से वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में चौके से ज्यादा छक्के जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में खेले 60 मैचों की 47 पारियों में लिविंगस्टोन ने 955 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. उनके साथ-साथ जेमी स्मिथ को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

---Advertisement---

ब्रूक की कप्तानी में उतरेगी इंग्लिश टीम

हैरी ब्रूक को इसी साल जोस बटलर की जगह इंग्लैंड का टी20 कप्तान बनाया गया है. उन्होंने टीम के लिए अभी तक महज 8 मैचों में कप्तानी की है. ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 52 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 1012 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं. टी20 विश्व कप उनके लिए एक नई चुनौती के तौर पर होगा.

ये भी पढ़िए- पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर मची हलचल, कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही PCB ने कर दी हेड कोच की छुट्टी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.