एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिग्गज की हुई वापसी
Ashes 2025: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभालेंगे, जबकि हैरी ब्रूक को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

England Squad for Ashes Series: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने दो महीने पहले ही अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. आगामी एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभालेंगे, जबकि हैरी ब्रूक को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है, जबकि ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बाहर कर दिया गया है.
एशेज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम में अनुभवी बल्लेाबज जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप शामिल किया गया है, जबकि जेमी स्मिथ विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं, हैरी ब्रूक को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. उन्हें पोप की जगह ये जिम्मेदारी मिली है.
एशेज के लिए मैथ्यू पॉट्स और विल जैक्स को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, जैक्स अभी उंगली की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. जैक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.
चोट के बाद मार्क वुड की हुई वापसी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड बाएं घुटने की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं, शोएब बशीर को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगी थी. एशेज में शोएब टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. उनका साथ पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर रूट और जैकब देंगे.
वहीं, जोफ्रा आर्चर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, वहां ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोश टंग, वुड और पॉट्स जैसे गेंदबाज उनका साथ देंगे. बता दें कि, एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होगी, जो 8 जनवरी 2026 तक चलेगी.
एशेज सीरीज 2025-26 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड.