सिर्फ 21 साल का खिलाड़ी बना टीम का कप्तान, इंग्लैंड ने किया चौंकाने वाला ऐलान
England Cricket Team: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड दौरे के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. आयरलैंड दौरे के लिए 21 साल के जैकब बेथेल को इंग्लैंड की कमान सौंपी गई हैं. वह इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे.

England Cricket Team: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20I मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं, इंग्लिश टीम इसी महीने आयरलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है और सिर्फ 21 साल के खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाया है.
इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बने जैकब बेथेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों सीरीज में तो हैरी ब्रुक ही इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभालेंगे. इस टीम में जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, बेन डकेट और जो रूट जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है. लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और जैकब बेथेल को टीम की कमान सौंपी गई है. 21 साल के जैकब बेथेल पहली बार इंग्लैंड टीम का कप्तानी संभालेंगे. बेथेल डबलिन में टीम की कमान संभालते ही किसी इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के कप्तान बन जाएंगे.
History maker! 💥
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
Jacob Bethell is set to become our youngest ever England Men's captain against Ireland 👏
Congrats, Beth! pic.twitter.com/tcR4b0dB0D
सेलेक्टर को बेथेल पर है पूरा भरोसा
आपको बता दें कि, जैकब बेथेल ने इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.14 के औसत से 281 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके अलावा, बेथल ने गेंद से कुल 4 विकेट चटकाए हैं. अब बेथेल को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मार्कस ट्रेस्कोथिक इस सीरीज के लिए हेड कोच की भूमिका निभाएंगे.
वहीं, बेथेल को कप्तान बनाए जाने पर इंग्लैंड मेंस टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा, “जैकब बेथेल ने इंग्लैंड टीम के साथ रहते हुए अपने लीडरशिप क्वालिटी से प्रभावित किया है और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज उन्हें इंटरनेशनल मंच पर अपने कौशल को और निखारने का मौका प्रदान करेगी.”
🚨 JACOB BETHELL SET TO BECOME THE YOUNGEST EVER ENGLAND CAPTAIN 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 15, 2025
– 21 Years old Jacob Bethell will captaining England team in T20I series Vs Ireland. pic.twitter.com/nmGg16K4pN
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
वनडे टीम: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ.
टी20 टीम: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड.
आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड.