ENG vs SA: पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, 22 साल के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
ENG vs SA: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. इस मैच में 22 साल के तेज गेंदबाज सन्नी बेकर को डेब्यू करने का मौका मिला है.

England vs South Africa: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 2 सितंबर को लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इससे ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड ने पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. हैरी ब्रूक टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. इस प्लेइंग XI में टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि 22 साल के तेज गेंदबाज सन्नी बेकर को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है.
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान
इंग्लैंड ने सोमवार, 1 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया. हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम में जेमी स्मिथ और बेन डकेट ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. तीसरे नंबर पर जो रूट होंगे, तो चौथे नंबर पर कप्तान हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बाद जोस बटलर 5वें नंबर की पोजीशन को संभाल सकते हैं.
वहीं, टीम में ऑलराउंडर जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से और विल जैक्स को भी रखा गया है, जो नीचले क्रम में बल्ले से धमाल मचा सकते हैं. पेस अटैक की कमान जोफ्रा आर्चर के हाथों में होगी, जिनका साथ ब्रायडन कार्से और 22 साल के तेज गेंदबाज सन्नी बेकर देते हुए दिखाई देंगे. जबकि आदिल राशिद स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
सन्नी बेकर ने द हंड्रेड में मचाया था तहलका
सन्नी बेकर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है, जो हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट में उनकी शानदार गेंदबाजी का इनाम है. इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में बेकर ने हैट्रिक लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर डेविड मलान, लुइस जोर्जरी और जैकब डफी को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी. कप्तान हैरी ब्रूक ने बेकर की विकेट लेने की काबिलियत पर भरोसा जताया है.
पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सन्नी बेकर.