---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड के बल्लेबाज ने T20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास, तोड़ा डु प्लेसिस का महारिकॉर्ड, विराट कोहली भी छूटे पीछे

James Vince: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेम्स विंस ने बुधवार को द हंड्रेड मुकाबले में अपनी पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में सर्वकालिक रिकॉर्ड हासिल किया. विंस ने वेल्श फायर के खिलाफ सदर्न ब्रेव के लिए में 26 गेंदों पर 29 रन बनाए और फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

James Vince
James Vince

James Vince: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेम्स विंस ने द हंड्रेड में खेलते हुए नया इतिहास रच दिया है. कार्डिफ में सदर्न ब्रेव और वेल्स फायर के बीच खेले गए मुकाबले में विंस ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा महारिकॉर्ड तोड़ दिया. फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली को पछाड़ अब वेंस टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

जेम्स विंस ने रचा इतिहास

34 साल के जेम्स विंस को टी20 क्रिकेट में लंबे अनुभव है और वह फिलहाल द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान विंस अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी और विंस ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

---Advertisement---

इससे पहले फाफ डु प्लेसिस इस लिस्ट में टॉप पर थे, जिन्होंने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट के दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा था. अब विंस 6663 रनों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके पास आगे बढ़कर यह अंतर और भी बढ़ाने का मौका है.

टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • जेम्स विंस – 6663 रन (206 पारियां)
  • फाफ डु प्लेसिस – 6634 रन (203 पारियां)
  • विराट कोहली – 6564 रन (188 पारियां)
  • एमएस धोनी – 6283 रन (289 पारियां)
  • रोहित शर्मा – 6064 रन (224 पारियां)

जेम्स विंस का टी20 करियर

जेम्स विंस दुनिया की लगभग हर बड़ी टी20 लीग में खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में भले ही कम मैच खेले हों, लेकिन आईएलटी20, पीएसएल जैसी लीगों में नियमित रूप से खेलते रहे हैं. इसके अलावा सबसे लंबे समय तक हैम्पशायर के लिए ब्लास्ट में खेलते रहे हैं और अब हंड्रेड में ब्रेव का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 449 मैचों में 12,557 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 32.11 और स्ट्राइक रेट 135.82 रहा है. उनके नाम टी20 में 7 शतक और 80 अर्धशतक हैं.

ये भी पढ़ें- ‘हमें भरोसा है वो फिर से लौटेंगे…’, कांबली की सेहत को लेकर भाई ने दिया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.