---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, अचानक एशेज सीरीज से बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं.

England Cricket Team
England Cricket Team

Australia vs England, Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है. इस अहम टेस्ट मैच से ठीक पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे सीरीज में पहले ही 3-0 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड की टीम की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

एशेज सीरीज से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट लेने वाले आर्चर बाएं पैर में खिंचाव के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया है. 30 साल के आर्चर कोहनी और पीठ की चोटों के चलते 4 साल से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे थे और इसी साल जुलाई में ही उन्होंने टेस्ट में वापसी की थी.

---Advertisement---

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. इसके साथ ही आर्चर के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हुए हैं, जहां उन्होंने 9 विकेट झटके और निचले क्रम में अहम रन भी जोड़े. उनका सीरीज से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.

एशेज 2025 सीरीज में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन

जोफ्रा आर्चर ने पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में खेले गए एशेज सीरीज के तीन मैचों में कुल 80 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 27.11 की औसत से 9 विकेट झटके. वह इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. तीसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 53 रन देकर पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में एक विकेट लिया. इसके साथ ही उन्होंने 51 रन भी बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग.

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने फिर बल्ले से मचाया तहलका, सिर्फ 36 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक रच डाला इतिहास


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.