England Cricket Team at ED Sheeran Concert: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (31 जनवरी) पुणे में खेला जाएगा. फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय टीम को तीसरे टी20 में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
अब चौथे टी20 में जहां भारतीय टीम जीत के साथ अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और उनकी टीम ने पुणे में सिंगर एड शीरन के कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाया. इसके बाद बटलर ने भारत दौरे को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.
एड शीरन के कॉन्सर्ट में शामिल हुई इंग्लिश टीम
भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और उनकी टीम के कई साथी खिलाड़ी पुणे में सिंगर एड शीरन के कॉन्सर्ट में शामिल हुए. इस दौरान इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने बैकस्टेज एड शीरन से मुलाकात की. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एड शीरन को साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की, इस जर्सी को पूरी टीम ने साइन किया था. इसके बाद बटलर ने शीरन के कॉन्सर्ट में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर की.
बटलर ने कहा, “शीरन के कॉन्सर्ट में जाना बेहद मजेदार रहा. यह अच्छा रहा कि हमारी टीम ने इसे प्लान किया और हम सभी एक साथ पुणे में मौजूद थे.”
A 'Perfect' evening! 🎶 🏏
— England Cricket (@englandcricket) January 30, 2025
Thank you to @edsheeran for inviting our squad and backroom staff to the opening night of his India tour in Pune 🙌
After catching up backstage, Ed and @josbuttler swapped shirts – with Jos now the proud owner of a signed @IpswichTown top 💙 🚜
📸… pic.twitter.com/UalJMkqt73
बटलर ने की भारत की तारीफ
एड शीरन के कॉन्सर्ट आनंद उठाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने भारत की तारीफ की. बटलर ने भारत दौरे को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं लंबे समय से भारत आ रहा हूं और यह घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां खेल के प्रति जो प्यार और जुनून है, वह बाकी जगहों से कहीं ज्यादा है. आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों के दौरान यहां आकर फैंस का जबरदस्त सपोर्ट देखना हमेशा ही शानदार अनुभव रहता है.”
तीसरे टी20 में भारत को मिली थी हार
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारत को 26 रन से हराकर सीरीज में वापसी की थी. राजकोट में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी. इससे पहले, टीम इंडिया ने कोलकाता में पहला टी20 सात विकेट से और चेन्नई में दूसरा टी20 दो विकेट से जीता था.
ये भी पढ़ें- BCCI का बड़ा फैसला! सचिन तेंदुलकर को मिलेगा ये खास सम्मान, जानें पूरी डिटेल