---Advertisement---

 
क्रिकेट

कभी दिया था ‘धोखा’, BCCI ने ‘सजा’ दी तो बदल गए सुर, अब IPL खेलने को तरसा रहा ये विदेशी खिलाड़ी

Harry Brook: हैरी ब्रूक को आईपीएल में वापसी की पूरी उम्मीद है. ये वहीं ब्रूक हैं, जिन पर बीसीसीआई ने 2 साल का जुर्माना लगाया है. इस खिलाड़ी को अपनी गलती पर अफसोस है. आइए जानते हैं उन्होंने आईपीएल में अपने फ्यूचर पर क्या कहा?

Harry Brook
Harry Brook

Harry Brook: इंडियन प्रीमियर लीग…मतलब दुनिया का सबसे महंगा और सबसे बड़ा क्रिकेट टी 20 लीग है. इस लीग में खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है. इस लीग का कद इतना बड़ा है कि किसी भी देश की नेशनल टीम का रास्ता आईपीएल से होकर ही जाता है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में जलवा दिखाया फिर नेशनल टीम का हिस्सा बने. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने इस लीग में खेलने से मना कर दिया था. वो भी तब जब नीलामी में उस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. जब इस ‘धोखेबाजी’ के लिए उसे बीसीसीआई ने ‘सजा’ दी तो अब उसके सुर बदल गए हैं.

बीसीसीआई की तरफ से 2 साल के बैन की कार्रवाई के बाद इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया है कि अपने फैसले पर उन्हें अफसोस है. वो फैसला कठिन था. ये वही खिलाड़ी है, जिसने आईपीएल 2025 से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स को एन वक्त पर धोखा दिया था और 18वां सीजन खेलने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब यही खिलाड़ी आईपीएल में खेलने को तरस रहा है, उसने खुलेआम ये ऐलान किया है कि फ्यूचर में वो इस लीग का हिस्सा बनना चाहता है.

---Advertisement---

आखिर कौन है ये खिलाड़ी?

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के फ्यूचर माने जाने वाले हैरी ब्रूक हैं, जो इन दिनों भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 99 रन जोड़े थे. वो महज 1 रन से शतक बनाने से चूक गए थे. अब दूसरे टेस्ट में वो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

आईपीएल खेलना चाहते हैं हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक ने आईपीएल का गुणगान किया है. उनके बयान से लगता है कि वो 10 टीमों वाले इस लीग में खेलने को बेताब हैं. द हिंदू से बातचीत के दौरान हैरी ब्रूक ने कहा ‘आईपीएल एक अद्भुत टूर्नामेंट है, इसमें कठिन क्रिकेट है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. दर्शक अद्भुत हैं. यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है. मैं भविष्य में आईपीएल खेलना पसंद करूंगा, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर है.’

दिल्ली ने खर्च किए थे 6.25 करोड़

ये वही हैरी ब्रूक हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था.  दिल्ली को उम्मीद थी कि ब्रूक उनका मिडिल ऑर्डर संभालेंगे, लेकिन ब्रूक ने अचानक नेशनल टीम को प्राथमिकता का हवाला देते हुए खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने नियम के तहत ब्रूक को 2 साल के लिए बैन कर दिया.

आईपीएल में हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड कैसा है?

हैरी ब्रूक का आईपीएल में रिकॉर्ड निराशाजनक है. अब तक 11 मैचों में उनके नाम 21.11 की औसत और 123.38 के स्ट्राइक रेट से 190 रन दर्ज हैं. उनके नाम 1 शतक भी है. ये आंकड़े ब्रूक के कद को बयां नहीं करते हैं. इस खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा प्रतिभा है.

ये भी पढ़ें: 820 रन…126 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, जो IPL 2025 में था फ्लॉप, अब उसने इंग्लैंड में बनाया गेंदबाजों का बनाया ‘भूत’

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, क्या संन्यास लेने वाले हैं नाथन ल्योन? 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.