कभी दिया था ‘धोखा’, BCCI ने ‘सजा’ दी तो बदल गए सुर, अब IPL खेलने को तरसा रहा ये विदेशी खिलाड़ी
Harry Brook: हैरी ब्रूक को आईपीएल में वापसी की पूरी उम्मीद है. ये वहीं ब्रूक हैं, जिन पर बीसीसीआई ने 2 साल का जुर्माना लगाया है. इस खिलाड़ी को अपनी गलती पर अफसोस है. आइए जानते हैं उन्होंने आईपीएल में अपने फ्यूचर पर क्या कहा?

Harry Brook: इंडियन प्रीमियर लीग…मतलब दुनिया का सबसे महंगा और सबसे बड़ा क्रिकेट टी 20 लीग है. इस लीग में खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है. इस लीग का कद इतना बड़ा है कि किसी भी देश की नेशनल टीम का रास्ता आईपीएल से होकर ही जाता है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में जलवा दिखाया फिर नेशनल टीम का हिस्सा बने. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने इस लीग में खेलने से मना कर दिया था. वो भी तब जब नीलामी में उस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. जब इस ‘धोखेबाजी’ के लिए उसे बीसीसीआई ने ‘सजा’ दी तो अब उसके सुर बदल गए हैं.
बीसीसीआई की तरफ से 2 साल के बैन की कार्रवाई के बाद इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया है कि अपने फैसले पर उन्हें अफसोस है. वो फैसला कठिन था. ये वही खिलाड़ी है, जिसने आईपीएल 2025 से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स को एन वक्त पर धोखा दिया था और 18वां सीजन खेलने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब यही खिलाड़ी आईपीएल में खेलने को तरस रहा है, उसने खुलेआम ये ऐलान किया है कि फ्यूचर में वो इस लीग का हिस्सा बनना चाहता है.
आखिर कौन है ये खिलाड़ी?
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के फ्यूचर माने जाने वाले हैरी ब्रूक हैं, जो इन दिनों भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 99 रन जोड़े थे. वो महज 1 रन से शतक बनाने से चूक गए थे. अब दूसरे टेस्ट में वो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
Harry Brook said "IPL is an amazing tournament, tough cricket, best players in the world. The crowds are amazing. It is the best franchise tournament in the world. I would love to play the IPL in the future but for the time being, the focus is on England duties". [The Hindu] pic.twitter.com/JRruBpLJKR
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2025
आईपीएल खेलना चाहते हैं हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक ने आईपीएल का गुणगान किया है. उनके बयान से लगता है कि वो 10 टीमों वाले इस लीग में खेलने को बेताब हैं. द हिंदू से बातचीत के दौरान हैरी ब्रूक ने कहा ‘आईपीएल एक अद्भुत टूर्नामेंट है, इसमें कठिन क्रिकेट है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. दर्शक अद्भुत हैं. यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है. मैं भविष्य में आईपीएल खेलना पसंद करूंगा, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर है.’
दिल्ली ने खर्च किए थे 6.25 करोड़
ये वही हैरी ब्रूक हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. दिल्ली को उम्मीद थी कि ब्रूक उनका मिडिल ऑर्डर संभालेंगे, लेकिन ब्रूक ने अचानक नेशनल टीम को प्राथमिकता का हवाला देते हुए खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने नियम के तहत ब्रूक को 2 साल के लिए बैन कर दिया.
𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 @IPL 𝟐𝟎𝟐𝟑 💯@EnglandCricket star Harry Brook has just hit the first century of the #IPL2023 👏
— SPORTbible (@sportbible) April 14, 2023
What an incredible player he is 🔥
pic.twitter.com/yg2AXf3RwM
आईपीएल में हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड कैसा है?
हैरी ब्रूक का आईपीएल में रिकॉर्ड निराशाजनक है. अब तक 11 मैचों में उनके नाम 21.11 की औसत और 123.38 के स्ट्राइक रेट से 190 रन दर्ज हैं. उनके नाम 1 शतक भी है. ये आंकड़े ब्रूक के कद को बयां नहीं करते हैं. इस खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा प्रतिभा है.