IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद भी इंग्लैंड को हुआ बड़ा नुकसान, ICC ने इस गलती पर पूरी टीम को सुनाई कड़ी सजा
IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो अंक काट लिए गए हैं. इसके साथ इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है.

India vs England: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 22 रनों से जीत दर्ज की थी. 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, इस जीत के बावजूद इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हुआ है और एक गलती के कारण ICC ने पूरी टीम को सजा सुनाई है.
दरअसल, ICC ने इंग्लैंड पर भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए कड़ा एक्शन लेते हुए इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में दो अंक काट लिए हैं. इसके साथ इंग्लिश टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है.
ICC ने इंग्लैंड को सुनाई कड़ी सजा
लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने इंग्लैंड को कड़ी सजा सुनाई है. इंग्लैंड को निर्धारित समय में 2 ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया है, जिसके लिए एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना ठोका है. इसके अलावा, ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, जो स्लो ओवर रेट के अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर तय समय में हर ओवर कम फेंकने पर उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है. इसलिए इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है.
JUST IN: England have been docked two points from their World Test Championship tally and fined 10% of their match fee for their slow over rate in the Lord's Test against India #ENGvIND pic.twitter.com/FZLAIrAmLk
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 16, 2025
इग्लैंड को हुआ बड़ा नुकसान
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आर्टिकल 16.11.2 के मुताबिक, हर टीम को प्रत्येक ओवर कम फैंकने पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में ओवर कम फेंके, इसिलिए उसके कुल WTC पाइंट्स में ले 2 अंक काट लिए गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने अपराध के साथ-साथ इस सजा को भी स्वीकार कर लिया है. वहीं, 2 अंक कटने पर इंग्लैंड की टीम WTC 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है.
लॉर्ड्स टेस्ट जीतने पर इंग्लैंड को 12 अंक मिले थे और टीम 24 अंकों व 66.67 PCT के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी. लेकिन अब इंग्लिश टीम 22 अंक और 61.11 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गई है. उसके आगे श्रीलंका दूसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है. वहीं, भारत इस वक्त 12 अंक और 33.33 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.
🚨 WTC 2025-27 POINTS TABLE 🚨 pic.twitter.com/EndWod9XUc
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2025
लॉर्ड्स में भारत को मिली थी हार
वहीं, इस मैच की बार करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने भी 387 रन बनाकर स्कोर बराबर कर लिया था. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा था. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया मैच के पांचवें दिन 170 रन पर ही ढेर हो गई और 22 रन से मैच हार गई. इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली है.