भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और युद्ध जैसी स्थितियां बनते देख बीसीसीआई ने आईपीएल को बीच सीज़न रोक एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. उम्मीद है कि आईपीएल भारत में ही रहेगा, लेकिन अगर भारत में हालात तनावपूर्ण बने रहे तो आईपीएल के बकाया सीज़न का क्या होगा ? इसी सवाल का जवाब देते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई को सलाह दी है. वॉन ने सुझाव दिया है कि बाकी बचे मैच इंग्लैंड में कराए जाएं.
जून में है इंग्लैंड का दौरा
दरअसल माइकल वॉन ने अगर बीसीसीआई को आईपीएल 2025 के बकाया मैचों को इंग्लैंड में आयोजित करने की सलाह दी है तो इसके पीछे बड़ी वजह भी है. गौरतलब है कि भारतीय टीम को जून महीने में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, ऐसे में यह सुझाव काफी यावहारिक भी दिखता है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के पोस्ट में लिखा, ‘क्या IPL को यूके में खत्म करना संभव है? हमारे पास सभी मैदान हैं और फिर भारतीय खिलाड़ी यहीं रहकर टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार हो सकते हैं. सिर्फ एक विचार!’
I wonder if it’s possible to finish the IPL in the UK .. We have all the venues and the Indian players can then stay on for the Test series .. Just a thought ?
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 9, 2025
वॉर्न की सलाह से चर्चा हुई तेज़
यूं तो हर भारतीय यही चाहेगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति जल्द से जल्द खत्म हो जाए. क्रिकेट प्रेमी भी आईपीएल के बकाया सीज़न समेत उसके 2025 विजेता की ताजपोशी को देखने के लिए बेकरार हैं. लेकिन माइकल वॉन की सलाह के बाद आईपीएल के बाकी मैचों को इंग्लैंड में आयोजित करने की चर्चा तेज हो गई है. 2025 सीज़न में अब तक 57 मैच हो चुके हैं जबकि 58वां मैच पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में रोकना पड़ा. ऐसे में लीग राउंड और प्लेऑफ के सभी मुकाबलों को जोड़कर कुल 17 मैच होने बाकी हैं. इन्हें मई-जून के महीनों में इंग्लैंड की अनुकूल कंडीशंस में आयोजित किया जा सकता है.
पहले भी परदेसी बना है IPL
वैसे IPL का भारत से बाहर जाना कोई नई बात नहीं है. 2009 में आम लोकसभा चुनाव के चलते पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. वहीं 2014 में भी IPL का पहला हिस्सा यूएई में आयोजित हुआ था. इसके अलावा कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 और 2021 में भी आईपीएल के मैचों के लिए यूएई को चुना गया था. यूएई की कंडीशंस को देखते हुए मई-जून के महीने क्रिकेट के लिए अनुकूल मौसम नहीं माने जाते. ऐसे में भी इंग्लैंड एक नया लेकिन तार्किक विकल्प हो सकता है.
टेस्ट सीरीज़ से पहले ढलने का मौका
वैसे क्रिकेट में टेस्ट और टी20 के फॉर्मेट्स की तुलना नहीं की जा सकती. लेकिन एक सच्चाई ये ज़रूर है अगर आईपीएल के चलते भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लिश कंडीशंस में क्रिकेट खेलते हैं तो इसका उन्हें टेस्ट सीरीज़ से पहले कुछ ना कुछ फायदा तो ज़रूर हो सकता है. अब देखना यही होगा कि खुद बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट के हुक्मरान इस सलाह को कितनी गंभीरता से लेते हैं, क्योंकि यूं भी आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला 1 हफ्ते बाद भारत और पाकिस्तान की परिस्थिति को देखकर ही लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए- India-Pakistan War situation: PAK में फंस गया IPL खेल रहे क्रिकेटर का बड़ा भाई, मौत के साए में इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी