ENG vs SA: अपने ही घर में शर्मसार हुई इंग्लैंड की टीम, लीड्स में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
England vs South Africa: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने ही घर में शर्मसार हो गई है. लीड्स में खेले जा रहे पहले वनडे में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के सामने सिर्फ 131 रन पर ही ढेर हो गई.

England vs South Africa 1st ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हाल इन दिनों बेहद खराब चल रहा है और इस बार टीम ने अपने ही घर में नाक कटा ली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम बहुत ही छोटे से स्कोर पर ऑलआउट हो गई. लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम महज 131 रन पर ही सिमट गई और सिर्फ 24.3 ओवर में खेल सकी. जेमी स्मिथ को छोड़कर कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया.
इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. अपने घरेलू मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 24.3 ओवर ही खेल सकी और पूरी टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई. लीड्स के मैदान पर ये इंग्लैंड का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले साल 1975 में उन्होंने यहां 93 रन बनाए थे. यानी करीब 50 साल बाद फिर से वही शर्मनाक नजारा देखने को मिला. यह वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का पहली पारी का अब तक का सबसे कम स्कोर भी है.
वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान केशव महाराज और वियान मुल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की और अंग्रेजों की हालत खराब कर दी. महाराज ने अपने 5.3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इनके अलावा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को 1-1 सफलता मिली.
An England horror show at Headingley 😱
All out in 24.3 overs!https://t.co/RcyjtnE7ZS | #ENGvSA pic.twitter.com/WAzbkOnQbX---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 2, 2025
जेमी स्मिथ ने लगाया अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और महज 13 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, ओपनर जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाए बनाकर टीम की लाज बचाई. जबकि विकेटकीर बल्लेबाज जॉस बटलर ने 15 रन, जो रूट ने 14 रन और कप्तान हैरी ब्रूक ने सिर्फ 12 रन बनाए.
इनके अलावा, कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया. कई बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट पर ही चलते बने और दो तो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.