---Advertisement---

 
क्रिकेट

England Lions vs India A: ईशान- राणा को नहीं, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका 

England Lions vs India A: इंडिया ए की टीम 2 मैच इंग्लैंड से खेलने के अलावा टीम इंडिया से इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलने वाली है. पहले मुकाबले में कप्तान ईश्वरन उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. जोकि मुख्य टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में मैनेजमेंट के इस फैसले के कारण ईशान किशन और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है. 

England Lions vs India A
England Lions vs India A

England Lions vs India A: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट खेलेगी. जिसकी शुरुआत 30 मई को होगी. इस दौरे पर इंडिया ए की टीम 2 मैच इंग्लैंड से खेलने के अलावा टीम इंडिया से इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलने वाली है. पहले मुकाबले में कप्तान ईश्वरन उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. जोकि मुख्य टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में मैनेजमेंट के इस फैसले के कारण ईशान किशन और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है. 

प्लेइंग 11 में स्टार खिलाड़ियों पर होगा फोकस 

आईपीएल 2025 के कारण चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिनकी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो चुकी है. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय है. जायसवाल भी मुख्य सीरीज से पहले अभ्यास करना चाहेंगे. वहीं नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़ का आजमाया जा सकता है. करुण नायर को नंबर 4 पर तो वहीं नितीश कुमार रेड्डी को नंबर 7 पर मौका मिलना तय है.

 विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन से पहले ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा. जुरेल मुख्य टीम का भी हिस्सा हैं. वहीं सरफराज खान के पास खुद को साबित करने का मौका होगा. शार्दुल ठाकुर के लिए भी बड़ा टेस्ट होने वाला है. वहीं स्पिन ऑलराउंडर में तनुष कोटियान को मौका दिया जा सकता है. वहीं आकाश दीप की जगह पक्की नजर आ रही है. वहीं अंशुल कंबोज को शानदार स्विंग कराने का फायदा मिल सकता है.

---Advertisement---

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की संभावित प्लेइंग 11

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, आकाश दीप, अंशुल कंबोज.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रीति जिंटा ने जीता सबका दिल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाया ये कदम

भारत ए की टीम 

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले हरभजन सिंह की फैंस को सलाह, कड़वी सच्चाई बताकर तोड़ा दिल!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.