---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Rankings में जोफ्रा आर्चर ने लगाई लंबी छलांग, पकिस्तानी खिलाड़ियों का भी दिखा जलवा

ICC Rankings: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 16 पायदान की लंबी छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. आर्चर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

Jofra Archer
Jofra Archer

ICC Rankings: आीईसीसी की ताजा वनडे रैंकिग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का जलवा देखने को मिला है. आर्चर ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिनका उन्हें इनाम मिला है. हालांकि, इंग्लिश टीम यह सीरीज 1-2 से हार गई थी, लेकिन आर्चर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कुल 8 विकेट चटकाए थे. उन्होंने साउथेम्प्टन में खेले गए आखिरी वनडे में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीं, अब उन्होंने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचे जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ताजा वनडे रैंकिंग में 16 पायदान की छलांग लगाई है. वह वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह उनके करियर का सबसे बेस्ट पोजिशन है. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज 680 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 8 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ सीरीज का अवॉर्ड भी जीता था. वहीं, श्रीलंका के महेश थीक्षाना 659 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. आर्चर के अब 654 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर पहुंचने के बेहद करीब हैं. आर्चर के साथी खिलाड़ी आदिल रशीद ने भी 7 स्थानों की छलांग लगाई है और वह वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

---Advertisement---

भारतीयों में सिर्फ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ही टॉप-10 में शामिल हैं और क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें, तो इंग्लैंड की तिकड़ी ने धमाल मचाया है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पांच पायदान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जोस बटलर 7 पायदान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर आ गए हैं. इनके अलावा जैकब बेथेल ने 56 पायदान की छलांग लगाते हुए 65वें स्थान अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

T20I रैंकिंग में पाकिस्तानी प्लेयर्स का जलवा

यूएई और अफगानिस्तान के साथ टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसका फायदा कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टी20I रैंकिंग में देखने को मिला है. पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम ने फाइनल में दो विकेट हासिल किए थे. वह 7 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इनके अलावा, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद इस सीरीज में दो मैचों में 6 विकेट लेकर 39 पायदान ऊपर चढ़कर 27वें स्थान पर आ गए.

पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम ने फाइनल में दो विकेट हासिल किए थे. वह सात पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जिम्बाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी सिकंदर रजा श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 ऑलराउंडर्स की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup 2025 के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.