---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन घुटने की सर्जरी के बाद करीब 14 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसकी वजह से वह भारत के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

India vs England
India vs England

IND vs ENG Test Series: IPL 2025 के ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का हिस्सा है. 20 जून से शुरू होने वाली इस अहम सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज ओली स्टोन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. हाल ही में उनके घुटने की सर्जरी हुई है और पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें करीब 14 हफ्ते लगेंगे.

14 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे स्टोन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले थे और 7 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया, लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. पिछले महीने नॉटिंघमशायर ने अबू धाबी में प्री-सीजन कैंप लगाया था, जहां स्टोन को घुटने में परेशानी महसूस हुई. स्कैन कराने के बाद सर्जरी की जरूरत पड़ी, जो अब सफलतापूर्वक हो चुकी है.

---Advertisement---

स्कैन और सर्जरी के बाद अब स्टोन 14 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की. बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, “अब ओली स्टोन इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर अपनी रिकवरी और रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे.”

---Advertisement---

चोटों से पुराना नाता

स्टोन ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन चोटों ने उनका करियर पटरी से उतार दिया. तीन बार स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. पाकिस्तान दौरे पर चुने जाने के बाद वह अपनी शादी के लिए इंग्लैंड लौट गए थे, जिससे उन्हें प्लेइंग XI में जगह पक्की करने का मौका नहीं मिला.

इंग्लैंड के लिए परेशानी बढ़ गई है क्योंकि मार्क वुड पहले से ही घुटने की सर्जरी के चलते चार महीने बाहर हैं. कप्तान बेन स्टोक्स को भी हैमस्ट्रिंग की समस्या है, और ब्राइडन कार्स अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड को अपनी पेस अटैक के लिए नए ऑप्शंस तलाशने होंगे.

ये भी पढ़ें- बीच आईपीएल सीज़न नए विवाद में फंसे LSG मालिक संजीव गोयनका, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले उठे सवाल!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.