Jamie Smith: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 2 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. चेन्नई में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जेमी स्मिथ ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. इंग्लिश टीम के लिए डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से ही नाम वापस लेने को लेकर स्मिथ ने बड़ी ही खास वजह बताई है. ये वजह सुनकर आप भी इस युवा खिलाड़ी की समझदारी के फैन हो जाएंगे.
आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे जेमी स्मिथ
आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल नवंबर के महीने में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. देश विदेश के कई बड़े क्रिकेटरों ने इसके लिए अपना नाम दिया था. लेकिन इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जेमी स्मिथ ने इसमें अपना नाम नहीं दिया था. दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में खेलने का सपना हर किसी का होता है. इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी भी आईपीएल का हिस्सा होंगे लेकिन स्मिथ ने इस बार के आईपीएल ना खेलने का मन बनाया है. ऐसे में उन्होंने मना क्यों किया आइए आपको बताते हैं.
परिवार को बताया सबसे पहले
आईपीएल 2025 में ना खेलने को लेकर उन्होंने कहा है कि “परिवार हमेशा मेरी प्राथमिकता रहा है, आप लंबे समय तक यात्रा पर रहते हैं और घर पर बिताया गया समय अच्छा होता है। यह एक लंबा दौरा है, दो या तीन महीने का, इसलिए मैं जितना संभव हो सके घर पर रहना चाहता हूं।” “उम्मीद है कि मैं संभावित आईपीएल के लिए एक क्रिकेटर के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकूंगा। यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसे मैं आजमाना चाहता हूं।”
भारत के खिलाफ किया डेब्यू
A first T20 International cap for Jamie Smith! 😄 🧢 pic.twitter.com/fOmSELAZAi
---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) January 25, 2025
इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और फिलहाल टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में जेमी स्मिथ को खेलने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया. अपने पहले मैच में स्मिथ कुछ खास तो नहीं कर पाए और उन्होंने 22 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वो टेस्ट और वनडे में इंग्लैंड के लिए पहले ही डेब्यू कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए-WI vs PAK: अपने ही बनाए फिरकी के फंदे में फंसा पाक, 34 साल बाद WI से मिली शर्मनाक हार