Sophie Ecclestone: भारतीय महिला टीम के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टन ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलने वाली सोफी कब तक ब्रेक पर रहेंगी, ये इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में इसी साल सितंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनका ब्रेक पर जाना इंग्लैंड के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है.
सोफी ने क्यों लिया ब्रेक?
26 वर्षीय सोफी एक्लेस्टन के अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर सोफी ने क्रिकेट से ब्रेक क्यों लिया है? इस पर इंग्लैंड की कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सोफी इन दिनों क्वाड्स यानी जांघ की मसल में चोट से जूझ रही हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान भी वो घुटने की चोट की वजह से बाहर थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच एडवर्ड्स ने कहा कि “सोफी काफी वक्त से फिटनेस इश्यूज़ झेल रही हैं, इसलिए उन्होंने ये ब्रेक लिया है. वो कब तक वापस आएंगी, इसका फिलहाल कोई टाइमलाइन नहीं है, लेकिन पूरी टीम उनके फैसले के साथ है.” एडवर्ड्स ने ये भी कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि सोफी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो जाएं, लेकिन आखिरी फैसला उन्हीं का होगा.
Sophie Ecclestone, the No. 1-ranked women's ODI bowler, is taking a break from domestic cricket to manage her wellbeing ahead of the India series starting later this month https://t.co/DoO5wIiOlT pic.twitter.com/GL0dU7y7Ka
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 8, 2025
🚨 NEWS 🚨
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) June 7, 2025
Sophie Ecclestone is set to take a break from domestic cricket to manage an injury and prioritise her well-being.
She remains available for selection for England Women’s upcoming series against India 🏴
Behind you all the way, @Sophecc19 ❤️ pic.twitter.com/HAoQZndB34
इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन
सोफी एक्लेस्टन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं और अब तक 177 इंटरनेशनल मैचों में 297 विकेट ले चुकी हैं. सोफी वुमेंस वनडे क्रिकेट की नंबर-1 गेंदबाज हैं. इंग्लैंड को इसी महीने भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में सोफी के न होने से इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी कमजोर दिख सकती है.
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जून से टी20 और वनडे सीरीज शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं.
भारत और इंग्लैंड महिला टीम का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला T20 मैच | 28 जून 2025 | नॉटिंघम |
दूसरा T20 मैच | 1 जुलाई 2025 | ब्रिस्टल |
तीसरा T20 मैच | 4 जुलाई 2025 | द ओवल |
चौथा T20 मैच | 9 जुलाई 2025 | मैनचेस्टर |
पांचवां T20 मैच | 12 जुलाई 2025 | बर्मिंघम |
पहला वनडे मैच | 16 जुलाई 2025 | साउथेम्प्टन |
दूसरा वनडे मैच | 19 जुलाई 2025 | लॉर्ड्स |
तीसरा वनडे मैच | 22 जुलाई 2025 | चेस्टर-ले-स्ट्रीट |
ये भी पढ़ें- WTC 2025 Final: मैच ड्रॉ होने पर किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें क्या कहता है ICC का नियम