---Advertisement---

क्रिकेट

वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला फैसला, अचानक छोड़ा क्रिकेट!

Sophie Ecclestone: इंग्लैंड महिला टीम की दिग्गज स्पिनर सोफी एक्लेस्टन ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेकर सबको चौंका दिया है. वुमेंस वनडे क्रिकेट की नंबर-1 गेंदबाज कब तक ब्रेक पर रहेगी, ये साफ नहीं हो पाया है.

Sophie Ecclestone
Sophie Ecclestone

Sophie Ecclestone: भारतीय महिला टीम के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टन ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलने वाली सोफी कब तक ब्रेक पर रहेंगी, ये इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में इसी साल सितंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनका ब्रेक पर जाना इंग्लैंड के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है.

सोफी ने क्यों लिया ब्रेक?

26 वर्षीय सोफी एक्लेस्टन के अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर सोफी ने क्रिकेट से ब्रेक क्यों लिया है? इस पर इंग्लैंड की कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सोफी इन दिनों क्वाड्स यानी जांघ की मसल में चोट से जूझ रही हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान भी वो घुटने की चोट की वजह से बाहर थीं.

---Advertisement---

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच एडवर्ड्स ने कहा कि “सोफी काफी वक्त से फिटनेस इश्यूज़ झेल रही हैं, इसलिए उन्होंने ये ब्रेक लिया है. वो कब तक वापस आएंगी, इसका फिलहाल कोई टाइमलाइन नहीं है, लेकिन पूरी टीम उनके फैसले के साथ है.” एडवर्ड्स ने ये भी कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि सोफी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो जाएं, लेकिन आखिरी फैसला उन्हीं का होगा.

इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन

सोफी एक्लेस्टन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं और अब तक 177 इंटरनेशनल मैचों में 297 विकेट ले चुकी हैं. सोफी वुमेंस वनडे क्रिकेट की नंबर-1 गेंदबाज हैं. इंग्लैंड को इसी महीने भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में सोफी के न होने से इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी कमजोर दिख सकती है.

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जून से टी20 और वनडे सीरीज शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं.

भारत और इंग्लैंड महिला टीम का शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला T20 मैच28 जून 2025नॉटिंघम
दूसरा T20 मैच1 जुलाई 2025ब्रिस्टल
तीसरा T20 मैच4 जुलाई 2025द ओवल
चौथा T20 मैच9 जुलाई 2025मैनचेस्टर
पांचवां T20 मैच12 जुलाई 2025बर्मिंघम
पहला वनडे मैच16 जुलाई 2025साउथेम्प्टन
दूसरा वनडे मैच19 जुलाई 2025लॉर्ड्स
तीसरा वनडे मैच22 जुलाई 2025चेस्टर-ले-स्ट्रीट

ये भी पढ़ें- WTC 2025 Final: मैच ड्रॉ होने पर किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें क्या कहता है ICC का नियम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts