पाकिस्तान में रोने लगा इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी, PSL खेलने पर हो रहा है पछतावा
PSL 2025: पाकिस्तान ने अब सीजफायर तोड़ दिया है. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान में रोने लगा और उसे पीएसएल खेलने आने पर पछतावा भी हुआ है.

PSL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं. जिसके कारण जंग जैसी स्थिति बन रही है. अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की थी. जिसे भारत ने मान लिया था. अब खुद पाकिस्तान ने ही सीजफायर तोड़ दिया है. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान में रोने लगा और उसे पीएसएल खेलने आने पर पछतावा भी हुआ है.
SHOCKING EXPERIENCE FOR OVERSEAS PLAYERS IN PSL. 🤯 [Cricbuzz] pic.twitter.com/GVhhXJARxp
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2025
पाकिस्तान में बच्चों की तरह रोया इंग्लिश खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरों के कारण पीएसएल को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद सभी विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में फंस गए थे. अब किसी तरह खिलाड़ी वहां से निकल कर दुबई पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने दुबई एयरपोर्ट पहुंचकर अपना दुखद अनुभव मीडिया के साथ शेयर किया. उन्होंने बताया की इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन पाकिस्तान में बच्चों की तरह रोने लगे. रिशाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘टॉम कुरेन एयरपोर्ट पर गए थे, लेकिन उन्होंने सुना कि बंद हो गया है. फिर वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे. उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोगों की जरूरत पड़ी थी.’
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की सीजफायर तोड़ने पर आया वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन, नहीं रोक पाए अपना गुस्सा
डेरिल मिचेल को हुआ अफसोस
रिशाद हुसैन ने कहा सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे और टॉम करने जैसे कई और विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में डरे हुए थे. रिशाद हुसैन ने डेरिल मिचेल को लेकर कहा, ‘दुबई में उतरते ही मिचेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के हालात में. कुल मिलाकर वे सभी डरे हुए थे.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना और पीसीबी ने इन खिलाड़ियों को स्थिति पूरी तरह से नहीं बताई. जिसके कारण ही खिलाड़ी पूरी से परेशान हो गए.
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो Virat Kohli के संन्यास लेने पर ले सकते हैं उनकी जगह, 1 तो हैं ‘किंग’ का फेवरेट