आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. टीम लीग स्टेज में अपने तीनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इंग्लिश टीम आईसीसी इवेंट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. जिसके कारण ही कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अब उनकी जगह लेने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 2 खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है. जोस बटलर को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विश्व कप विनर का नाम भी शामिल है.
Ben Stokes lined up for shock return as England's ODI captain with Harry Brook set to lead T20 side in dramatic white-ball reboot. pic.twitter.com/36faSsv96s
---Advertisement---— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 6, 2025
इंग्लैंड टीम को जल्द मिल सकते हैं 2 नए कप्तान
जोस बटलर के कप्तानी छोड़ने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान की तलाश में लगा हुआ है. टी20 फॉर्मेट में अगला आईसीसी इवेंट 2026 में भारत में होना है. वहीं वनडे फॉर्मेट का अगला आईसीसी इवेंट 2027 में अफ्रीका में खेला जाना है. ऐसे में बोर्ड इन दोनों टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर ही फैसला करना चाहता है.
इंग्लिश टीम को वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी अगली सीरीज मई में खेलनी है. ऐसे में बोर्ड के पास फैसला लेने के लिए बहुत समय बचा हुआ है. इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की का मानना है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट का अलग-अलग कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसे में इंग्लैंड टीम को 2 नए कप्तान मिलना लगभग तय नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: WPL 2025: हेली मैथ्यूज का ऑलराउंड शो, मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया
रॉब की ने नए कप्तानों के नाम का दिया हिंट
ईसीबी के रॉब की के हालिया बयानों पर नजर डाले तो बेन स्टोक्स को वनडे फॉर्मेट में कप्तानी की भूमिका सौंपी जा सकती है. वहीं टी20 फॉर्मेट में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को कप्तानी दी जा सकती है. बेन स्टोक्स मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे हैं. जहां पर उनका रिकॉर्ड अच्छा भी रहा है. मौजूदा कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ स्टोक्स का रिश्ता भी बहुत अच्छा है. ऐसे में इन दोनों की जोड़ी अब वनडे क्रिकेट में भी इंग्लैंड की टीम को बदल सकती है. इंग्लिश टीम पिछले 7 वनडे मैच हारी है. ऐसे में बोर्ड को जल्द ही कोई बड़ा फैसला करना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ICC का बड़ा फैसला, इन दो दिग्गजों को मिली अहम जिम्मेदारी