T20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका से भिड़ेगी इंग्लैंड की टीम, वनडे-टी20 सीरीज में होंगे 6 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल
England Tour of Sri Lanka 2026: इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यहां देखें पूरा शेड्यूल.
England Tour of Sri Lanka 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेली जानी है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रीलंका का दौरा करने का फैसला किया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और तीन टी20I मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया है. इंग्लैंड की टीम एशेज 2025 सीरीज के बाद श्रीलंका के लिए रवाना होगी.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहेगी नजरें
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमश: 24 जनवरी और 27 जनवरी को होंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 30 जनवरी को होगा. जबकि दूसरा और तीसरा टी20I मैच 1 फरवरी और 3 फरवरी को खेले जाएंगे.
यह टी20I सीरीज दोनों ही टीमों के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम मौका होगा. हालांकि, मैचों के वेन्यू अभी तय नहीं हुए हैं. बता दें कि, इंग्लैंड की टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके खत्म होने के बाद इंग्लैंड सीधे श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी. एशेज सीरीज का आखिरी मैच 8 जनवरी को खत्म होगा.
Dates have been announced for our men's white-ball tour of Sri Lanka in January and February 🇱🇰🏴
Read more 👇---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) August 20, 2025
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, गुरुवार 22 जनवरी 2026
दूसरा वनडे: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, शनिवार 24 जनवरी 2026
तीसरा वनडे: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मंगलवार 27 जनवरी 2026
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, शुक्रवार 30 जनवरी 2026
दूसरा टी20: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, रविवार 1 फरवरी 2026
तीसरा टी20: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मंगलवार 3 फरवरी 2026