---Advertisement---

 
क्रिकेट

England U19 vs IND Under 19: इंग्लैंड की सरजमीं पर पहले ही इम्तिहान में फेल हुए कप्तान आयुष म्हात्रे, बनाए सिर्फ इतने रन

IND vs ENG U19 Live Score: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ओपनिंग करने उतरे आयुष म्हात्रे ने फैंस को निराश किया.

England U19 vs IND Under 19
England U19 vs IND Under 19

England U19 vs IND Under 19: इंग्लैंड दौरे पर भारत की 2 टीमें एक्शन में हैं. सीनियर टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जबकि अंडर 19 टीम इंग्लैंड की छोटी टीम से वनडे सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है. पहला मुकाबला होव में चल रहा है, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया बॉलिंग की नजारा पेश किया है, लेकिन जब चेज की बारी आई तो कप्तान आयुष म्हात्रे ने निराश किया. टीम को उनसे बढ़िया पारी की उम्मीद थी लेकिन कप्तान आयुष इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्लेबाजी के पहले इम्तिहान में फेल हो गए.

आयुष म्हात्रे ने 30 गेंदों पर 4 चौके लगाक 21 रन बनाए. उन्हें एम फ्रेंच नाम के गेंदबाज ने रॉकी फ्लिंटॉप के हाथों कैच आउट कराया. वहीं उनके साथी ओपन वैभव सूर्यवंशी ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के लगाकर 48 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया को एक बढ़िया शुरुआत दिलाई. वैभव फिफ्टी पूरी करने से सिर्फ 2 रन दूर रह गए.

---Advertisement---

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 42.2 ओवरों में 174 रनों पर रोक दिया. कनिष्क चौहान ने 10 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट निकाले. उनके अलवा मोहम्मद एनान, आरएस अम्बरीश, हेनिल पटेल ने 2-2 शिकार किए.

---Advertisement---

रॉकी ने खेली सबसे बड़ी पारी

वहीं इंग्लैंड के लिए रॉकी फ्लिंटॉप ने सबसे ज्यादा 90 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. फिलहाल टीम इंडिया 175 रनों के टारगेट को चेज कर रही है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 13 ओवरों में 3 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट का वो दिग्गज, जिसने कभी नहीं छोड़ा पृथ्वी शॉ का साथ, बोलता है- ‘मुझे तुझमें अभी भी भरोसा’

Joe Root: इन 5 गेंदबाजों के सामने बार-बार Out होते हैं जो रूट, कौन है उनका सबसे बड़ा ‘दुश्मन’?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.