भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत की पहली पारी 471 रन पर सिमट गई थी. इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक और बेन डकेट के अर्धशतक की मदद से स्टंप्स तक पहली पारी में तीन विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अभी भारत से 262 रन पीछे चल रही है. स्टंप्स होने तक ओली पोप 100 रन, जबकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद रहे. भारत के लिए अब तक तीनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं.
भारत ने गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की थी और जैक क्रॉली को सिर्फ 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था. इसके बाद पोप और डकेट ने दूसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े और टीम को संभाला. बुमराह ने फिर डकेट को बोल्ड किया जो 62 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने जो रूट का भी विकेट लिया. रूट 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.