Rishabh Pant Century: छक्के से शतक, इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने गर्दा उड़ाया, तोड़ दिया कैप्टन कूल का ये खास रिकॉर्ड
Rishabh Pant Century: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लीड्स में चल रहा है. इस मुकाबले में सबसे पहले यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया, फिर कप्तान शुभमन गिल ने सेंचुरी ठोकी और अब ऋषभ पंत ने भी शतक ठोक गर्दा उड़ा दिया है.

Rishabh Pant Century: इंग्लैंड दौरे पर उपक्तान बनकर गए ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्होंने करियर का तीसरा शतक ठोका. ये शतक पंत स्टाइल में आया. जब ऋषभ 99 रनों पर नाबाद थे तब उन्होंने छक्के से शतक ठोकने का मन बनाया और एक बहादुर की तरह शोएब बशीर के खिलाफ एक हाथ से तूफानी छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की. इस आक्रामक अंदाज के साथ पंत ने ये बता दिया कि उनके खेलने का अंदाज नहीं बदलेगा.
पंत ने बेखौफ अंदाज के साथ लीड्स में रनों की बारिश की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. पंत ने 146 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, जिसमें 4 छक्के और 10 चौके शामिल रहे. वो अभी 130 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस पारी के दम पर पंत ने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहने के बाद पंत की बैटिंग अप्रोच पर सवाल खड़े किए थे.
– Hundred in London.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
– Hundred in Sydney.
– Hundred in Ahmedabad.
– Hundred in Cape Town.
– Hundred in Birmingham.
– Hundred in Chennai.
– Hundred in Leeds.
RISHABH PANT HAS 5 TEST CENTURIES AWAY FROM HOME OUT OF 7. 🥶🇮🇳 pic.twitter.com/rzBa7YNbMB
करियर की 7वीं सेंचुरी, गिल के साथ 200 प्लस रनों की साझेदारी हुई
ऋषभ पंत के करियर की ये सातवीं सेचुरी है. वो अब तक 44 टेस्ट मैचों में 43.61 की औसत से 3053 रन बना चुके हैं. पंत ने 2018 में डेब्यू किया था तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं. पंत पांचवे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे. जिसके बाद उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ 200 प्लस रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है.
एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
ऋषभ पंत अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले विकेटकीपर बैटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. पंत के नाम अब 7 शतक हो गए हैं, जबकि धोनी ने 6 सेंचुरी जमाई थीं. रिद्धिमान साहा के नाम 3 शतक दर्ज हैं.
MOST TESR HUNDREDS BY INDIAN WK BATTER IN TESTS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2025
Rishabh Pant – 7* (44 Tests).
MS Dhoni – 6 (90 Tests). pic.twitter.com/VYz3XqUjs2
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
ये भी पढ़ें: SL vs BAN: 2 पारियां, दोनों में शतक, 24 चौके-2 छक्के ठोक रचा इतिहास, श्रीलंका में छा गया ये खिलाड़ीIND vs ENG 1st Test: गिल-जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की धरती पर 93 साल बाद हुआ ऐसा