ENG vs IND: जडेजा-शार्दुल बाहर, पहले मैच के लिए संजय बांगर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
England vs India 1st Test: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है. बांगर ने 2 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर रखा है.

England vs India 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब सिर्फ 1 हफ्ते का टाइम बचा है. पहला मैच 20 जून को होना है. इस मुकाबले की तैयारी में दोनों टीमें जुटी हुई हैं. टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है. पहले मैच की प्लेइंग 11 कैसी होगी, किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? ये बड़ा सवाल है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद दोनों दिग्गजों की जगह भरना आसान नहीं होगी.
इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में में साई सुदर्शन नए खिलाड़ी के तौर पर आए हैं, जबकि करुण नायर ने पूरे 8 साल बाद वापसी की है. ऐसे में प्लेइंग 11 को लेकर काफी माथापच्ची होने वाली है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने पहले मैच के लिए अपनी संभावित एकादश का ऐलान किया है.
टॉप ऑर्डर में यह 3 खिलाड़ी
संजय बांगर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना, जबकि तीसरे नंबर पर अभिमन्यु ईश्वरन को रखा है. उन्होंने रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर जैसे स्टार ऑलराउंडर्स को बाहर करके सभी को चौंका दिया है.
ऐसा है मिडिल ऑर्डर
संजय बांगर ने चौथे नंबर पर नए नवेले कप्तान शुभमन गिल को जगह दी है. ऋषभ पंत को पांचवें और करुण नायर को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है.
एकमात्र स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव
बांगर की टीम में नीतीश रेड्डी एकमात्र ऑलराउंडर हैं, जबकि कुलदीप यादव को विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर चुना है. बांगर ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन तेज गेंदबाजों के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को चुना है.
ENG vs IND पहले टेस्ट के लिए संजय बांगड़ ने चुनी प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, नितीश रेड्डी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट-20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
- दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट-10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन
ये भी पढ़ें: Team India को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे पर हुई नए खिलाड़ी की एंट्री
इस दिन से होगी WTC 2025-27 की शुरुआत, भारत-इंग्लैंड नहीं इन टीमों की सीरीज से शुरू होगा घमासान