---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India 2nd Test: जसप्रीत बुमराह को नहीं खिलाने से भड़के रवि शास्त्री, बोले- ये फैसला तो….

Ravi Shastri: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट को जमकर लताड़ लगाई है. वो एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को नहीं खिलाने के फैसले से हैरान हैं.

England vs India
England vs India

Ravi Shastri: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में शुरू हो गया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव हैं. जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे. उनकी जगह आकाशदीप को लाया गया है. जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग 11 में ना होने से फैंस के साथ क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान हैं. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. शास्त्री मानते हैं कि को नहीं खिलाने का फैसला हैरान करने वाला है. उन्होंने इस फैसले की जमकर आलोचना की और टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ भी लगाई है.

कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद बताया कि वर्कलोड मैनेज करने के लिए बुमराह को आराम दिया गया है. वो लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. रवि शास्त्री ने इसपर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह इस मैच के लिए फिट थे तो उन्हें ये मैच खेलना ही चाहिए था, क्योंकि भारतीय टीम को पहले टेस्ट के बाद 7 दिन का रेस्ट पहले ही मिल चुका है. ऐसे में बुमराह का आराम देना समझ से परे है.

---Advertisement---

‘बेहद ही अजीब फैसला’

रवि शास्त्री ने कहा ‘बेहद ही अजीब फैसला है. अगर बुमराह खेलने के लिए फिट थे तो ये अजीब फैसला है. ये एक अहम टेस्ट मैच है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. बुमराह एक अहम खिलाड़ी हैं, कोई किंतु-परंतु नहीं बुमराह को खेलना ही चाहिए था.’

---Advertisement---

इस फैसले पर यकीन करना मुश्किल- शास्त्री

रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा ‘आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच गंवाए हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच गंवाए हैं. आप यहां पहला टेस्ट मैच हार गए हैं और आप जीत की राह पर लौटना चाहते हैं. आपकी टीम में दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के आराम के बाद बाहर बैठा देते हैं, इस पर यकीन करना मुश्किल है.

स्टुअर्ट ब्रॉड भी हैं हैरान

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एजबेस्टन में बुमराह को न चुने जाने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा ‘एक हफ्ते का ब्रेक एक फास्ट बॉलर के लिए बहुत वक्त होता है. बुमराह को बाहर रखना मुझे हैरान करता है और मुझे इससे भी ज्यादा हैरानी इस बात से हुई कि उन्होंने सीरीज से पहले कहा था कि वे पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे. ब्रॉड का मानना है कि बुमराह निश्चित रूप से लॉर्ड्स में खेलेंगे, क्योंकि आप हवा के जरिए मूवमेंट पा सकते हैं.

3 बदलावों के साथ उतरा है भारत

दरअसल, इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया पहला टेस्ट हार चुकी है. दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि जिस मैदान पर दूसरा टेस्ट हो रहा है वहां भारत ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है, यही वजह है कि शास्त्री ने बुमराह को नहीं खिलाने से हैरान हैं. इस टेस्ट में बुमराह की जगह आकाशदीप को चुना गया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुल 3 बदलाव हैं. साई सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर, जबकि नीतीश रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह  प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन)- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: टेस्ट में Team india के लिए बड़ा ‘खतरा’ रहे हैं यह 5 धुरंधर, जो रूट इतिहास रचने के बेहद करीब

Mohammed Shami को हाईकोर्ट का आदेश: हसीन जहां और बेटी को हर महीने देने होंगे इतने रुपये, चुकाना होगा 7 साल का बकाया

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.