---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: प्लेइंग 11 से कटेगा करुण नायर का पत्ता? इस खिलाड़ी का डेब्यू करा सकते हैं कप्तान गिल

England vs India 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक सरप्राइज एंट्री हो सकती है. कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर नए खिलाड़ी को उतार सकते हैं.

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

England vs India 3rd Test: इंग्लैंड टूर पर भले ही टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर चुकी हो, लेकिन उसकी सबसे बड़ी परेशान अभी खत्म नहीं हुई. ये परेशानी लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में टीम को खतरे में डाल सकती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में फैंस को एक बड़ा बदलाव दिख सकता है. कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री करा सकते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन हैं, जो सालों से टीम इंडिया के साथ हैं, लेकिन उन्हें आज तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. अब गिल उन्हें ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में डेब्यू करा सकते हैं.

क्या है सबसे बड़ी परेशानी?

दरअसल, पहले 2 टेस्ट में टीम इंडिया ने बढ़िया बैटिंग की. कप्तान गिल का बल्ला चला. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भी चमके, लेकिन 8 साल बाद टीम में लौटे करुण नायर ने निराश किया है. पहले टेस्ट में नंबर 3 पर साई सुदर्शन खेले, जो फ्लॉप रहे, फिर दूसरे टेस्ट में करुण को इस नंबर पर मौका दिया गया, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सके. मतलब नंबर 3 पर रन बनाने की परेशान अब तक नहीं सुलझी. यही वजह है कि करुण लॉर्ड्स टेस्ट में ड्रॉप हो सकते हैं, जबकि उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन की लॉटरी लग सकती है.

---Advertisement---

करुण ने किया निराश, अब हो सकते हैं बाहर

करुण नायर के लिए इंग्लैंड सीरीज कुछ खास नहीं रही. 8 साल बाद उन्होंने दोबारा नेशनल टीम में वापसी की थी, लेकिन वो पहले 2 टेस्ट में कमाल नहीं दिखा पाए. उनके बल्ले से 4 पारियों में सिर्फ 77 रन  निकले हैं. लीड्स टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 20 रन किए थे. फिर एजबेस्टन के मैदान पर पहली पारी में 31 जबकि दूसरी में 26 रनों की पारी खेली. उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन वो दोनो बार अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके. बैक टू बैक इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में जगह खतरे में आ गई है. इसलिए उनकी प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है.

अगर मान लीजिए करुण नायर की प्लेइंग 11 से बाहर हुए तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सता है.  ये वही अभिमन्यु ईश्वरन हैं, जिन्हें साल 2021 में टीम इंडिया में जोड़ा गया था, लेकिन कभी डेब्यू का मौका नहीं मिला. इस खिलाड़ी के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में  27 शतक है. ईश्वरन टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. इसलिए उन्हें नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है. लॉर्ड्स के मैदान पर उनकी डिफेंस एप्रोच टीम इंडिया को शुरुआती ओवरों में मदद कर सकती है.

---Advertisement---

अभिमन्यु ईश्वरन की खासियत?

अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट करियर बढ़िया है. वो सालों से बंगाल के लिए लगातार अच्छा करते आए हैं. वे तकनीकी रूप से बेहद मजबूत बल्लेबाज माने जाते हैं. वो बढ़िया फॉर्म में भी हैं. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज से ठीक पहले जब वो इंडिया ए की कप्तानी कर रहे थे तब उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ  2 टेस्ट में  167  रन बनाये थे .लॉर्ड्स की हरी भरी घास वाली पिच पर ईश्वरन थमकर बैटिंग कर सकते हैं.

कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन  

6 सितंबर 1995 को देहरादून में जन्मे अभिमन्यू बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. फर्स्ट क्लास के 103 मैचों में उनका औसत 45 से ऊपर का है. इस खिलाड़ी ने 177 पारियों में 27 शतक, 31 फिफ्टी के दम पर 7841 रन किए हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में 5 भारतीयों का बजा डंका, शुभमन गिल और जडेजा ने मारी लंबी छलांग

Shubman Gill: शुभमन गिल ने कर दिया एक और बड़ा धमाका, करियर में पहली बार नसीब हुई ये ‘चीज’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.