W W W W: बुमराह ने इंग्लैंड के 4 धुरंधरों का ऐसे किया शिकार, VIDEO में देखें आग उगली गेंदबाजी का अद्भुत नजारा
England vs India: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों महान बॉलर कहा जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने इंग्लैंड को 3 बड़े झटके दिए.

England vs India: इस वक्त इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह के नाम की धूम है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह नाम की सुनामी आई और इंग्लैंड को बहा ले गई. पहले दिन जब इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए तो लगा कि इंग्लैंड पहली पारी में वो 400 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन उसे क्या पता था कि दूसरे दिन कुछ ऐसा होगा, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. दूसरे दिन बुमराह आए और छाए. उन्होंने बैक टू बैक इंग्लैंड को 3 बड़े छटके दिए और मेजबान टीम की कमर तोड़ दी.
दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के 4 बड़े मैच विनर्स ने सरेंडर कर दिया. बुमराह ने 3 बल्लेबाजों को तो क्लीन बोल्ड किया, जबकि एक खिलाड़ी को कैच आउट कराया. मतलब लॉर्ड्स में बुमराह के नाम के तूफान ने इंग्लैंड का सबकुछ उजाड़ दिया और मुकाबले में टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी कराई है.
बेन स्टोक्स का ऐसे किया शिकार
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन सबसे पहले बेन स्टोक्स का शिकार किया. स्टोक्स दूसरे दिन के तीसरे ही ओवर में चलते बने. मतलब बुमराह ने उन्हें पारी के 86वें ओवर की दूसरी ही बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टोक्स ने 110 बॉल पर 4 चौकों की मदद से कुल 44 रन किए. वो बुमराह की जबरदस्त इनस्विंग बॉल झेल नही पाए, जो पड़कर अंदर आई और सीधे स्टंप में घुस गई.
रूट को 11वीं बार किया आउट
जसप्रीत बुमराह ने दूसरा झटका पारी के 88वें ओवर में दिया. इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जो रूट को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. ये 11वीं बार था जब रूट को बुमराह ने टेस्ट में अपना शिकार बनाया है. रूट 199 बॉल पर 104 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 10 चौके लगाए. बुमराह ने गुड लेंथ बॉल फेंकी थी, जो पड़कर अंदर की तरफ आई और स्टंप में जा लगी.
Jasprit Bumrah at Lord's 🏟️
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 11, 2025
~ Gets No.1 Test Batter – Harry Brook on Day 1
~ Gets No.2 Test Batter – Joe Root on Day 2
~ Gets No.6 Test All Rounder – Ben Stokes on Day 2
👉🏻 The GOAT Jasprit Bumrah is winning the Battle of Best 🐐 #INDvsENG pic.twitter.com/EDD0u5IWJ8
Jasprit Bumrah owned Root, Stokes and Brook.
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) July 11, 2025
The King Jassi 👑 pic.twitter.com/AG5z0GF0Ft
रूट के तुरंत बाद बोक्स का भी किया शिकार
बुमराह ने क्रिस बोक्स को 88वें ओवर की पहली बॉल पर चलता किया, फिर दूसरी गेंद का सामना करने क्रीज पर उतरे क्रिस बोक्स को आउट कर दिया. जब तक बोक्स बुमराह की बॉल समझते वो अपना नाम कर चुकी थी और ऐज लेकर विकेटकीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल के दस्तानों में समा चुकी थी. स्पिल के खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद रिव्यू लिया गया और वो भारत के पक्ष में आया. बुमराह हैट्रिक पर थे, लेकिन अगली बॉल ब्रायडन कार्स ने डॉट निकाल दी.
THE GREATEST – JASPRIT BUMRAH 🫡 pic.twitter.com/gxjQxL4unl
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
पहले दिन हैरी ब्रूक का किया था शिकार
जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन के आखिरी सेशन में हैरी ब्रूक का शिकार किया था. ब्रूक 20 बॉल पर सिर्फ 11 रन कर पाए थे. वो रूट की गुड लेंथ इनस्विंग को भांप नहीं पाए थे और क्लीन बोल्ड हुए थे. बुमराह की बॉल पड़कर सीधा स्टंप में जा लगी थी. इसे देखकर ब्रूक हैरान थे. उनका रिएक्श बता रहा था कि वो कितने नाखुश हैं.
इंग्लैंड ने 20 रनों के अंदर खो दिए 3 बड़े विकेट
जसप्रीत बुमराह पहली पारी में अब तक 4 विकेट ले चुके हैं. पहले दिन उन्होंने एक जबकि दूसरे दिन 3 बल्लेलबाजों को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की हालत पतली कर दी है. इस मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिख रही है. फिलहाल दूसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन 20 रन बनाने में 3 बड़े विकेट खो दिए हैं. खबर लिखे जाने तक 94 ओवर हो चुके हैं. इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 307 रन कर लिए हैं. भारत के लिए बुमराह ने 4, नीतीश कुमार रेड्डी 2 और एक शिकार रवींद्र जडेजा ने किया है.
ये भी पढ़ें: वो 5 स्पीड किंग, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, अब खास लिस्ट में जुड़ने जा रहा ये नाम