---Advertisement---

 
क्रिकेट

VDIEO: आंखों में अंगारे, तूफानी रफ्तार…DSP Siraj ने इंग्लैंड को डराया, नजरें झुकाकर लौटने को मजबूर हुए बेन डुकेत

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज इंग्लैंड टूर पर अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने बेन डुकेत को आउट करने के बाद जो एग्रेशन दिखाया, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी है. तीसरे दिन के आखिरी कुछ मिनटों में हुए ड्रॉमे के बाद यह मुकाबला अब रोमांचक हो चुका है. चौथे दिन भारतीय बॉलर तेज गति के साथ बॉलिंग कर रहे हैं. चाहे जसप्रीत बुमराह हों या फिर सिराज दोनों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खूब परेशान किया. चौथे दिन पहले ही सेशन में सिराज ने बेन डुकेत को आउट कर दिया है. यह चौथे दिन का चौथा ही ओवर था, जिसकी 5वीं गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर बेन डुकेत जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे.

मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन इंग्लैंड को पहला झटका देने के बाद जो एग्रेशन दिखाया, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. सिराज के सेलिब्रेशन का अंदाज बता रहा था कि वो कितने जोश और कॉन्फिडेंस से भरे हुए हैं और यह मुकाबला किस स्तर का हो रहा है. सिराज ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि ये नए दौर की टीम इंडिया है, जो किसी से नहीं डरती.

---Advertisement---

निराश होकर मैदान से लौटे डुकेत

बेन डुकेत पहली पारी में 18 रन कर पाए थे, जबकि अब पारी में भी उनका बल्ला नहीं चला. इस खिलाड़ी ने 12 बॉल पर 12 रन बनाए और मोहम्मद सिराज का शिकार बने. चौथे दिन जब वो बुमराह के सामने रन नहीं बना पाए तो उन्होंने सिराज पर अटैक की कोशिश की, लेकिन सिराज ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. इस तरह वो निराश होकर मैदान से बाहर लौटे.

---Advertisement---

तीसरे दिन का जोश अभी ठंडा नहीं हुआ…

दरअसल, पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे. फिर भारत भी 387 बना सकी. तीसरे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर खेला था और 2 रन बनाए थे. तीसरे दिन के आखिरी 5-6 मिनट में गजब ड्रामा हुआ था. जैक क्रॉली बेवजह टाइम खराब कर रहे थे. उन्होंने बुमराह के आखिरी ओवर में चोट का बहाना किया, ताकि समय खत्म हो जाए, क्योंकि इंग्लैंड को विकेट गिरने का डर था, जबकि टीम इंडिया कम से कम 3 ओवर डालकर विकेट लेना चाहती थी.

लॉर्ड्स में माहौल गर्म है…

तीसरे दिन का आखिरी ओवर में जब क्रॉली ने ड्रामा किया तो  इसे लेकर कप्तान गिल और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनकी नौटंकी  मजाक भी बनाया था. कप्तान गिल इंग्लैंड के ओपनर्स से बहस करते भी दिखे थे, तभी से इस टेस्ट में माहौल गर्म है. अब जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ है तो मैच में वही रोमांच दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने चौथे दिन 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 36 रन कर लिए हैं. जैक क्रॉली 15 जबकि ओली पोप 4 रन बनाकर नाबाद हैं. 

ये भी पढ़ें: Ajinkya Rahane इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों नहीं ले रहे संन्यास? खुद से कर दिया खुलासा

ICC WTC 2025-27 Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा बदल देगा प्वाइंट टेबल की तस्वीर, बन रहीं ये 3 कंडीशन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.