Rishabh Pant: ना दर्द ना डर, इंग्लैंड के सामने ‘योद्धा’ की तरह लड़े ऋषभ पंत, बना डाला ये खास रिकॉर्ड
Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में कमाल की बैटिंग की. भले ही वो शतक से चूक गए हों, लेकिन उनकी ये पारी फैंस का दिल जीत ले गई. आए जानते हैं पंत के 74 रन क्यों खास हैं. इस पारी के दम पर उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं.

Rishabh Pant: विदेशी सरजमीं पर मैदान कोई भी हो, ऋषभ पंत का बल्ला चलता ही चलता है. ये लाइनें पंत ने एक बार फिर सच साबित कर दी हैं. लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पंत ने ऐसी पारी खेली जो भले ही शतक में नहीं बदल पाई, लेकिन दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गई. उन्होंने 112 गेंदों पर 74 रन बनाए और छा गए. पंत की सि पारी में हिम्मत, जज्बा और जुनून सब कुछ साफ दिखाई दिया.
दरअसल, ऋषभ पंत पंत चोटिल थे, उन्हें उंगली में बहुत ज्यादा दर्द था, इसके बाद भी वो देश के लिए खेलने उतरे और टीम इंडिया को मुश्किल से निकालकर एक बार फिर बता दिया कि पंत टेस्ट फॉर्मेट में पूरी दुनिया में इस दौर के बेस्ट विकेटकीपर बैटर हैं.
Rishabh Pant has now hit the most 6s against England in Tests.
— Cricket.com (@weRcricket) July 12, 2025
Most 6s against England in Tests:
36* – 𝑹𝒊𝒔𝒉𝒂𝒃𝒉 𝑷𝒂𝒏𝒕 (𝑰𝑵𝑫)
34 – Vivian Richards (WI)
30 – Tim Southee (NZ)
27 – Yashasvi Jaiswal (IND)
लॉर्ड्स में ऋषभ पंत उस समय बल्लेबाजी के लिए आए जब भारत मुश्किल में था, क्योंकि टीम इंडिया ने 107 रनों पर तीन बड़े विकेट खो दिए थे. ऐसे में टीम को संभालने की दरकार थी, पंत क्रीज पर आ तो गए थे, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्हें उंगली में चोट लग गई, दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.
Rishabh Pant being Rishabh Pant! pic.twitter.com/BhQ4hUKIlK
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 12, 2025
केएल राहुल के साथ 141 रनों की बढ़िया साझेदारी की
ऋषभ पंत एक योद्धा की तरह डटे रहे और चौके-छक्के लगाते रहे. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. केएल राहुल के साथ मिलकर 141 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाकर आउट हुए. पंत को कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका. वो एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए. बेन स्टोक्स के शानदार थ्रो के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा.
RUN OUT! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
Ben Stokes aims and fires at the stumps and Rishabh Pant is out! ❌ pic.twitter.com/Z9JWwV9aS4
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के ठोके
इस यादगार पारी के दम पर ऋषभ पंत ने कुछ खास रिकॉर्ड भी बनाए हैं. अब वो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 बन चुके हैं. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 36 छक्के लगाए हैं, जबकि उनके पीछे विव रिचर्ड्स (34), टिम साउथी (30) और यशस्वी जायसवाल (27) जैसे नाम हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के
- 36 ऋषभ पंत
- 34 विव रिचर्ड्स
- 30 टिम साउथी
- 27 यशस्वी जायसवाल
- 26 शुभमन गिल
धोनी से भी आगे निकल ऋषभ पंत
पंत का इंग्लैंड में प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है. ये उनका इंग्लैंड की सरज़मीं पर 22 पारियों में आठवां 50+ स्कोर है, जिसके दम पर उन्होंने एक विजिटिंग विकेटकीपर के तौर पर एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, लेकिन यहां पंत धोनी से एक कदम आगे निकल गए है. उन्होंने इस सीरीज में इंग्लैंड में बतौर विज़िटिंग विकेटकीपर 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: MLC 2025: 10 में 7 मैच हारे, फिर भी Final में पहुंच गई ये टीम, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार?
इन 2 खिलाड़ियों का सपना हुआ सच, पहली बार टी20 टीम में दिखाएंगे जलवा