---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, बुमराह के आते ही बाहर होगा ये खिलाड़ी!

England vs India 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. ऐसे में एक खिलाड़ी को बार बैठना पड़ेगा. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है.

England vs India 3rd Test
England vs India 3rd Test

England vs India 3rd Test: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की है. पहला टेस्ट 5 विकेट से गंवाने के बाद उसने दूसरा मुकाबले 336 रनों के बड़े अंतर से जीता और एजबेस्टन में इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में टीम के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे, उन्हें आराम दिया गया था. उनकी गैरमौजूदगी में आकाशदीप को मौका मिला और उन्होंने 10 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और भारत की जीत में अहम रोल अदा किया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. इसलिए लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट और खास हो गया है.

दूसरा टेस्ट जीतने के बाद कप्तान गिल साफ कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह खेलेंगे ही खेलेंगे. मतलब प्लेइंग 11 में बदलाव तय है. सवाल ये है कि अगर बुमराह आते हैं तो बाहर कौन जाएगा? उनकी जगह दूसरा टेस्ट खेलने वाले आकाशदीप ने 10 विकेट लिए हैं, इसलिए उनका खेलना तय है. मोहम्मद सिराज ने भी 7 शिकार किए. इसका मतलब वो प्लेइंग 11 से प्रसिद्ध कृष्णा की छट्टी हो सकती है, क्योंकि वो दूसरे टेस्ट में विकेट के लिए जूझते रहे. उन्हें दोनों पारियों में सिर्फ 1 विकेट मिला.

---Advertisement---

प्रसिद्ध कृष्णा को क्यों किया जा सकता है बाहर?

जसप्रीत बुमराह के आने से प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो हेडिंग्ले के बाद एजबेस्टन में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लीड्स की दोनों पारियों में उन्हें सिर्फ 5 विकेट मिले थे, फिर एजबेस्टन में महज 1 विकेट मिला. वो काफी महंगे भी रहे थे. शायद इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

---Advertisement---

1-1 से बराबर हुई सीरीज

अगर सीरीज की बात करें तो अब यह 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है. लीड्स टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, जबकि एजबेस्टन में भारतीय टीम ने 336 से जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी कर ली है. अब अगला मैच लॉर्ड्स में होगा. कुल 5 टेस्ट होना है. शुरुआती दो मैचों में दिख गया है कि यह सीरीज कितनी रोमांचक होने जा रही है.

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: बर्मिंघम में जीत के बाद मियां भाई ने ये क्या कहा दिया, DSP सिराज का नया VIDEO वायरल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.