England vs India 4th Test: बेन स्टोक्स का ऐतिहासिक शतक, इंग्लैंड के लिए वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ था
England vs India 4th Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में ऐतिहासिक शतक जमाया है. उन्होंने 141 रनों की पारी से कई रिकॉर्ड बनाए.

England vs India 4th Test: बेन स्टोक्स का कोई जवाब नहीं. इस खिलाड़ी ने एक बार फिर इस बात तो सच साबित कर दिया है कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ वाला है. इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने बैकफुट पर धकेल दिया. पहली पारी में बेन स्टोक्स एक दीवार की तरह खड़े हो गए हैं. उन्होंने कमाल की बैटिंग की और करियर का 14 वां शतक ठोका. ये शतक कई मायनों में खास बन गया है, क्योंकि स्टोक्स ने इसके दम पर एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है.
बेन स्टोक्स ने 164 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. वो 198 बॉल पर 141 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 11 चौके और 3 तूफानी छक्के निकले. स्टोक्स को रवींद्र जडेजा ने साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट कराया. जब स्टोक्स आउट हुए तो इंग्लैंड का स्कोर 658 था. फिर पूरी टीम 669 पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी में 311 रनों की लीड मिली है, भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बना सकी थी. आए जानते हैं स्टोक्स का ये शतक क्यों खास है और कैसे उन्होंने रिकॉर्ड बुक हिला दी.
बतौर कप्तान ऐसा करने वाले 5वें क्रिकेटर बने
बेन स्टोक्स अब एक ही टेस्ट में 5 विकेट और शतक जमाने वाले दुनिया के 5वें कप्तान बन गए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने. उनसे पहले इयान बॉथम (5 बार), टोनी ग्रेग (एक बार) और गस एटकिंसन (एक बार) के बाद यह कमाल कर चुके थे.
Ben Stokes goes to 7️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs with a MASSIVE six down the ground! 😍 pic.twitter.com/uO1oH6HRyp
---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2025
एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले कप्तान
- डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1955
- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1966
- मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्ट इंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977
- इमरान खान (पाकिस्तान) बनाम भारत, फैसलाबाद, 1983
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025*
ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने
बेन स्टोक्स दिग्गज ऑलराउंडर हैं. इस बात को उन्होंने मैनचेस्टर में भी साबित किया. अब वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 7 हजार प्लस रन और 200 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस ये कमाल कर चुके थे. स्टोक्स इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं.
Only three players have scored 7000+ runs and taken 200+ wickets in Tests.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2025
Garfield Sobers, Jacques Kallis, and now Ben Stokes 🤩 pic.twitter.com/JiIxKRVEeH
टेस्ट मैचों में 7000 रन और 200 विकेट का डबल
गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट)
जैक्स कैलिस (13289 रन और 292 विकेट)
बेन स्टोक्स (7000* रन और 229 विकेट)
Test hundred No. 14 for Ben Stokes – his first since the 2023 Ashes! 💯 #ENGvIND pic.twitter.com/oBSMitUMGJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2025
42 साल बाद किसी कप्तान ने किया ये कमाल
बेन स्टोक्स पिछले 42 सालों में टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान हैं. यह उनके टेस्ट करियर का 14वां शतक है. 2023 एशेज यानी पूरे 2 साल साल बाद बल्ले से टेस्ट सेंचुरी निकली है. खास बात ये भी है कि वो इंग्लैंड के लिए 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बने हैं.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को मिला सबसे बड़ा ‘जख्म’, करियर में पहली बार देखा इतना ‘बुरा दिन’
ENG vs IND: ‘मुझे पता था कि…’, टेस्ट टीम से बुलावा आने पर एन जगदीसन ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा