---Advertisement---

 
क्रिकेट

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को मिला सबसे बड़ा ‘जख्म’, करियर में पहली बार देखा इतना ‘बुरा दिन’

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. ये मैच उनके करियर में वो जख्म बन गया, जिसे बूम-बूम जल्द ही भुलाना चाहेंगे. आइए जानते हैं क्यों...

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, हर टेस्ट अपने साथ एक नई कहानी लेकर आ रहा है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट ने भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद योद्धा जसप्रीत बुमराह की टेस्ट लैगेसी पर पहली बड़ी खरोंच छोड़ दी है. यह वो लम्हा है जिसे बुमराह शायद ही कभी याद रखना चाहेंगे. अपने पूरे टेस्ट करियर में पहली बार उन्होंने एक ही पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट में 29 ओवरों में 107 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट झटका. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि बुमराह के खिलाफ एक पारी में किसी भी टीम ने 100 रन बटोरे हों. इससे पहले बुमराह का सबसे महंगा स्पेल 99 रन का था, जो उन्होंने 2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिया था, लेकिन तब उन्होंने 4 विकेट भी झटके थे. इस बार न तो उनकी धार दिखी और न ही वो आत्मविश्वास, जिससे विपक्षी बल्लेबाज कांपते थे. यही वजह है कि वो काफी महंगे साबित हुए हैं.

---Advertisement---

48 टेस्ट के बाद मिला जख्म

जसप्रीत बुमराह ने 48 टेस्ट की 91 पारियों के बाद किसी एक पारी में 100 रन लुटाए हैं. ये बताता है कि वो कितने घातक बॉलर हैं. उनके खिलाफ पहले 48 टेस्ट में दुनिया की कोई भी टीम ये कमाल नहीं कर पाई थी. बुमराह हर बार विरोधी टीम पर भारी पड़े थे, लेकिन इस बार उनका जादू नहीं चला.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चालाकी से की बैटिंग

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. फिर इंग्लैंड बैटिंग करने आई. बेन डकेत और जैक्र क्राली ने बढ़िया बैटिंग की. फिर जो रूट और ओली पोप जैसे इंग्लिश बल्लेबाजों ने बुमराह को उसी के हथियार से मात दी. इंग्लैंड ने बुमराह की सटीक गेंदों को सम्मान दिया और जब बुमराह थोड़ा भी लाइन लेंथ से भटके तो इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ रन बटोर लिए. इंग्लैंड पहली पारी में 600 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है. उसके पास 244 रनों की लीड है. कप्तान बेन स्टोक्स 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 विकेट गिर चुके हैं.

बुमराह अब तक रहे हैं बेअसर

टीम इंडिया अपनी पहली पारी में अब तक 145 ओवर फेंक चुकी है, जिसमें से बुमराह 33 ओवर डाल चुके हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह की गेंदें न तो स्विंग कर रही हैं और ना ही गति का पुराना असर दिख रहा था. कुल मिलाकर बात ये है कि अपने स्पेल से मैच का रुख पलटने वाले बुमराह को खूब मार पड़ी है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 33 ओवरों में 112 रन देकर सिर्फ 2 विकेट निकाले हैं.

बुमराह की महानता पर सवाल नहीं, लेकिन…

जसप्रीत बुमराह आज भी भारत के सबसे घातक तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम 150 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, और उन्होंने कई ऐतिहासिक टेस्ट भारत को जितवाए हैं, लेकिन इस टेस्ट ने ये बता दिया कि हर महान खिलाड़ी के करियर में एक दौर ऐसा भी आता है जब उसकी अमिट छवि पर हल्की दरार पड़ती है. ओल्ड ट्रैफर्ड की ये पिच और इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी शायद बुमराह के लिए वही दरार बन गई है, जिससे उन्हें अब और ताकत के साथ वापसी करनी होगी. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 schedule: 8 टीमें, 19 मैच, एशिया कप के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.