ENG vs IND: पोंटिंग, कैलिस, द्रविड़, इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे जो रूट? चौथे टेस्ट में कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
England vs India 4th Test, Joe Root: इंग्लैंड टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट मैनचेस्टर टेस्ट में रिकॉर्ड बुक हिला सकते हैं. उनके पास 3 दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका है.

England vs India 4th Test, Joe Root: मैनचेस्टर टेस्ट जितना टीम इंडिया के लिए जरूरी है उतना ही इंग्लैंड के लिए भी, क्योंकि 5 मैचों की ये सीरीज 2-1 पर खड़ी है. इंग्लैंड जीत दर्ज करती है सीरीज अपने नाम कर लेगी, जबकि टीम इंडिया जीती तो 2-2 से बराबरी होगी और फिर आखिरी टेस्ट रोमांचक होगा. यह मुकाबला कई मायनों में खास है. एक तरफ जहां टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज करियर का 100वां मैच खेलने उतरेंगे तो वहीं इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट इस मैच में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.
वैसे तो इस सीरीज में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 3 मैचों में उन्होंने 1 शतक के दम पर 253 ही बनाए हैं, लेकिन मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मुकाबले में वो कुछ बड़ा कर सकते हैं. सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में रूट के पास एक दो नहीं बल्कि 3 दिग्गजों को एक साथ पीछे छोड़ने का मौका है.
Joe Root is 120 runs away from becoming Test cricket’s No.2 run-getter 👏 pic.twitter.com/jUwdH73UQq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 22, 2025
120 रन बनाते ही दूसरे नंबर पर पहुंचेंगे जो रूट
दाएं हाथ के जो रूट इस वक्त टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके नाम 13259 रन हैं, इस मुकाबले की दोनों पारियों में अगर उनका बल्ला चला तो फिर रूट दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं. वो राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं.इन तीनों ही दिग्गजों से आगे निकलने के लिए रूट को ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल 120 रन बनाना होंगे. द्रविड़ और कैलिस को तो वो 31 रन बनाते ही पीछे कर देंगे.
Only 120 runs separate Joe Root from becoming the second-highest run-scorer in Test history 👀 Can he leapfrog 3 places in Manchester? #ENGvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 22, 2025
1. Sachin Tendulkar – 15921
2. Ricky Ponting – 13378
3. Jacques Kallis – 13289
4. Rahul Dravid – 13288
5. Joe Root – 13259* pic.twitter.com/SZFbGV2X51
ओल्ड ट्रैफर्ड में दमदार है जो रूट का रिकॉर्ड
खास बात ये है कि जिस ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट होना है वहां रूट रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने यहां 11 मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. रूट इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं. मतलब टीम इंडिया के सामने वो एक दीवार की तरह खड़े होंगे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गज
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन (200 मैच)
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन (168 मैच)
- जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन (166 मैच)
- राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन (164 मैच)
- जो रूट (इंग्लैंड) – 13,259 रन (156 मैच)
IND vs ENG: क्या बारिश में धुल जाएगा मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन? जानिए मौसम का ताजा अपडेट