---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India 4th Test: 3 मैचों में 13 विकेट, ओल्ड ट्रैफर्ड में 100वां मैच खेलने उतरेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा ‘दुश्मन’

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह दिन बेहद खास होगा, क्योंकि वो अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले चौथे टेस्ट का मंच तैयार है. मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजर टीम इंडिया के उस गेंदबाज पर होगी, जिसने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट निकाले है. यह खिलाड़ी जब आज मैदान पर उतरेगा तो अपने करियर में एक खास मुकाम हासिल कर लेगा. उसके पास इस मुकाबले को यादगार बनाने का बढ़िया मौका है. फैंस और खुद वो खिलाड़ी चाहेगा कि वो आज जलवा दिखाकर वो कुछ बड़ा कर जाए, क्योंकि सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ वाला है. अगर टीम इंडिया हारी तो सीरीज गंवा देगी, जबकि जीत गई तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और फिर आखिरी टेस्ट एक फाइनल की तरह होगा.

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो दाएं हाथ के स्टार मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 13 शिकार किए हैं. वो इस सीरीज में इंग्लैंड बल्लेबाजों के सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए हैं. सिराज आज जब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में उतरेंगे तो यह उनके लिए ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि वो अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे होंगे.2017 में टी20, 2020 में टेस्ट और 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले सिराज का करियर अब तक बढ़िया रहा है.

---Advertisement---

चौथे टेस्ट में जलवा दिखा सकते हैं सिराज

चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है. सिराज का फॉर्म में होने टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है. इंग्लैंड की तेज पिचों पर सिराज की स्विंग और पेस टीम इंडिया को बढ़त दिला सकती है.

---Advertisement---

मोहम्मद सिराज का खास उपलब्धियां

  • मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में  दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट फाइव विकेट हॉल (फिफर) लिया है.
  • दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल 2023 के एशिया कप फाइनल में  श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था.
  •  सिराज सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं जो वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे थे.
  • इतना ही मोहम्मद सिराज वनडे के एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी हैं.
  • सिराज ने नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज है, वो वनडे पावरप्ले में 5 विकेट लेने वाले वह भारत के इकलौते गेंदबाज हैं.

कैसा रहा है मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर?

हैदराबाद की गलियों से निकले मोहम्मद सिराज ने कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया का सफर तय किया है. पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 – तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अहम प्रदर्शन किया है. सिराज के नाम 39 टेस्ट की 54 पारियों में 113 शिकार हैं. 44 वनडे में 71 विकेट लिए हैं. 16 टी20 मैचों में 14 विकेट निकाले हैं.  31 साल का ये गेंदबाज कई मौकों पर टीम इंडिया को अकेले के दम पर जीत दिला चुका है. 

ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W: इंग्लैंड में शतक के साथ हरमनप्रीत कौर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी

IND W vs ENG W: इंग्लैंड में टीम इंडिया ने किया कमाल, टी20 के बाद वनडे सीरीज भी जीतकर रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.