---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India: चौथे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर से गिल सेना को क्यों नहीं डरना चाहिए? यहां जानिए सबसे बड़ी वजह

England vs India 4th Test, jofra archer: जिस लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार मिली थी, उसमें जोफ्रा आर्चर ने 5 बड़े विकेट निकाले थे, जो टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह थे. अब ये खिलाड़ी चौथे टेस्ट में भी होगा, लेकिन जिस मैदान पर यह मुकाबला होना है, वहां आर्चर बेअसर रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों टीम इंडिया को उनसे ज्यादा टेंशन नहीं होगी.

Jofra Archer
Jofra Archer

England vs India 4th Test, jofra archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी सरजमीं पर काफी खतरनाक साबित होते हैं. यह हम सबने पिछले मैच में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में देखा, जहां आर्चर की 4 साल बाद वापसी टीम इंडिया की हार का कारण बनी. दाएं हाथ के इस घातक बॉलर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 5 विकेट निकाले और इंग्लैंड की जीत में अहम रोल अदा दिया. टीम इंडिया 193 रनों का पीछा कर रही थी. उसने 58 रनों पर 4 बड़े विकेट खो दिए थे. आखिरी दिन जीत के लिए 135 रन चाहिए थे और ऋषभ पंत सबसे बड़ा विकेट थे, ऐसे में आर्चर ने 5वें दिन पहले ही कुछ मिनटों के भीतर ऋषभ पंत को आउट करके मैच का रुख पलटा था, हालांकि चौथे टेस्ट में इस गेंदबाज से ज्यादा टेंशन हीं होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि आर्चर का मैनचेस्टर में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.

इतना ही नहीं उन्हें मैनचेस्टर की पिच मदद मिलने की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि यह तेज गेंदबाजों को शूट नहीं करती. वैसे तो आर्चर का प्रदर्शन इंग्लैंड में शानदार रहा है, लेकिन जब बात मैनचेस्टर की आती है तो उनका प्रदर्शन दमदार नहीं दिखता. इस ग्राउंड पर आर्चर ने अपने करियर में 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 3 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने केवल 8 विकेट लिए हैं, वो भी 40 की औसत से, ये आंकड़े बताते हैं कि वो यहां बेअसर रहे हैं.

पिच की कंडीशन तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला चौथा टेस्ट मैनचेस्टर की ओल्ड ट्रैफर्ड पिच पर होगा. यहां पिछले कुछ सालों में सीम मूवमेंट की बजाय स्पिन को अधिक मदद मिली है. यहां बाउंस ज्यादा नहीं होता, ऐसे में रन बनाना आसान हो जाता है. ऐसे में आर्चर की गति का प्रभाव कम हो सकता है. आर्चर को तेज पिच पर गेंदबाजी करने में मजा आता है, क्योंकि उनकी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भरी गेंदबाजी उछाल के साथ बल्लेबाजों को तंग करती है.

भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. सिर्फ नंबर 3 के करुण नायर को छोड़ दें तो टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल से लेकर लोअर ऑर्डर रवींद्र जडेजा तक ने काफी इंप्रेस किया है. ऐसे में मैनचेस्टर में भी भारतीय बैटर रनों की बारिश कर सकते हैं. वो आर्चर को अपना विकेट आसानी से नहीं देंगे. यही वजह है कि आर्चर को यहां थोड़ी मुश्किल हो सकती है, इस सीरीज में टॉप स्कोरर की लिस्ट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल हैं.

बाकी मैदानों पर कैसा है आर्चर का प्रदर्शन?

जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया है. मैनचेस्टर को छोड़कर बाकी सभी जगह आर्चर इफेक्टिव रहे हैं. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन इंग्लैंड के हेडिंग्ले ग्राउंड पर आया है, जहां आर्चर ने 1 मैच में 10 की धमाकेदार औसत से 8 विकेट लिए थे. जोफ्रा का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन लॉर्ड्स में आया था, जहां उन्होंने 2 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद लंदन के ओवल में उन्होंने एक मैच में 6 विकेट लिए थे. कुल मिलाकर इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना सिक्का जमाया है, लेकिन मैनचेस्टर के मैदान पर बेअसर दिखे हैं. 

ये भी पढ़ें: आखिरकार लौट आया दिग्गज, 1376 दिन बाद छक्के बरसाएंगे AB De Villiers, साउथ अफ्रीका ने बना दिया कप्तान

IND vs ENG: ‘नहीं चाहिए आधे-अधूरे पंत, ओल्ड ट्रैफर्ड में कराओ आराम’, रवि शास्त्री ने दी ये कैसी सलाह?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.