12 चौके और बेखोफ अंदाज, Akash Deep ने तोड़ा 15 साल पुराना ये रिकॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में ऐसा हुआ स्वागत
Akash Deep: आकाश दीप 2011 के बाद ऐसे पहले भारतीय नाइट वॉचमैन बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. यह पारी बेहद खास रही. आकाशदीप ने बल्ले से धमाल मचाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है.

Akash Deep: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आकाशदीप वैसे तो अपनी गेंदबाजी की धार के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन इंग्लैंड टूर के आखिरी टेस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में आकाशदीप के बल्ले से तबाही देखने को मिली. उन्होंने नंबर 4 पर उतरकर अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और बता दिया कि वो बल्ले से भी जलवा दिखाने का दमखम रखते हैं. आकाशदीप ने 94 बॉल पर 12 चौके लगाकर कुल 66 रन बटोरे और इंग्लिश बॉलर्स को बड़ा झटका दे गए. इस पारी के दम पर उन्होंने 15 साल पुराना अमित मिश्रा का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
WHOLE DRESSING ROOM STANDING FOR AKASH DEEP 👌 pic.twitter.com/O6VZGCcga8
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2025
आकाशदीप अब टेस्ट में भारत के लिए बतौर नाइटवॉचमैन दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने अमित मिश्रा का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अमित मिश्रा ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ नाइटवॉचमैन के तौर पर 50 रन किए थे. अब पूरे 15 साल बाद आकाशदीप ने 66 रनों की पारी खेलकर उनका ये रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया.
नहीं टूट पाया अमित मिश्रा का ये महारिकॉर्ड
हालांकि भारत के लिए नाइटवॉचमैन के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अभी भी अमित मिश्रा के नाम ही है, वो अपनी 84 रनों की पारी के दम पर नंबर 1 पर काबिज हैं. यह पारी उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. यह भारत के लिए नाइटवॉचमैन के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड. अमित मिश्रा का यह रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है. आज आकाशदीप का पास मौका था, लेकिन वो ऐसा करने में चूक गए.
AKASH DEEP – THE STAR…!!! 🌟⁰Just scored his highest ever First-Class score — and that too in a Test match! 🤯⁰What a moment for him and Team India 👏⁰~ What’s your take on this 🤔 #INDvsENG #ENGvIND
— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) August 2, 2025
pic.twitter.com/bP2dxWZhAt
आकाशदीप की चर्चा चारों तरफ
दरअसल, टेस्ट में जब भी कोई नाइटवॉचमैन क्रीज पर आता है, तो उम्मीद बस इतनी होती है कि वो अगले दिन तक विकेट बचा ले, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने इस भूमिका में भी कमाल कर दिखाया है. आकाशदीप ने 66 रन ठोके और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. आकाश दीप की यह पारी दिखाती है कि कभी-कभी ‘रात का पहरेदार’ भी दिन में चमक सकता है. इस कमाल के बाद आकाशदीप की चर्चा चारों तरफ हो रही है. जब वो ड्रेसिंग रूप में लौटे तो तालियों से उनका स्वागत किया गया. कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल के चेहरे पर मुस्कान थी.
Akash Deep – how good with the bat! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
6⃣6⃣ Runs
9⃣4⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/GX2v9gCZux
मुश्किल में थी टीम इंडिया, फिर अकाशदीप ने दिखाया दम
आकाशदीप उस वक्त क्रीज पर उतरे थे जब टीम इंडिया मुश्किल में थी. उसने अपनी दूसरी पारी में 70 रनों पर दूसरा विकेट खो दिया था. इसके बाद उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को बढ़िया स्थिति में ला दिया है. जायसवाल अभी 106 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देखे के लिए कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर आ चुके हैं.
HATS OFF, AKASHDEEP. 🫡🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2025
– 66 (94) as a nightwatchman under a tough situation. He built a remarkable partnership with Jaiswal. pic.twitter.com/N00NZUb6eM
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो भारत ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड पर 166 रन की बढ़त हासिल कर ली है. शनिवार को लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर हैं. लंच ब्रेक से ठीक पहले नाइट वॉचमैन आकाश दीप 66 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें उन्हें जिमी ओवर्टन ने गस एटकिंसन के हाथों कैच कराया. इंडिया ने तीसरे दिन 75/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया था. इससे पहले उसने इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट कर दिया था. भारत ने प हली पारी में 224 रन बनाए थे. इंग्लैंड को 23 रन की लीड मिली थी. अब मेजबान टीम मुश्किल में पड़ती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: DPL 2025: 8 टीमें 40 मैच, आज से दूसरे सीजन का आगाज, जानें A टू Z डिटेल
ENG vs IND 5th Test Day 3 Live Score: आकाश दीप अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट, भारत का स्कोर 170 के पार