---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसे किया ‘सिरदर्द’ बन चुके बेन डकेत का शिकार, इरफान पठान बोले- सेटअप पसंद आया

England vs India 5th Test: टीम इंडिया के स्टार बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा ने द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को बड़ा विकेट दिलाकर मुकाबले में गिल सेना की वापसी कराई है. उन्होंने ओपनर बेन डकेत का शिकार किया. यह मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट भी हो सकता है. क्योंकि टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है.

Ben Duckett
Ben Duckett

England vs India 5th Test: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच चल रहा आखिरी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 374 रनों का टारगेट दिया है, जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड को चौथे दिन के पहले ही घंटे के अंदर बड़ा झटका लगा. बेन डकेत 83 बॉल पर 53 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया. डकेत इस सीरीज में काफी अच्छा खेले और टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में वो एक सिरदर्द बनकर क्रीज पर सेट हो चुके थे. उन्होंने तीसरे दिन बढ़िया बैटिंग की थी और चौथे दिन क्रीज पर आकर फिफ्टी पूरी की. वो तेजी से रन बटोर रहे थे, लेकिन प्रसिद्ध ने पूरी चालाकी से उन्हें फंसाया और स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. राहुल ने कोई गलती नहीं की और एक शानदार कैच लेकर विकेट का जश्न मनाया.

कृष्णा ने ऐसे किया डकेत का शिकार

दरअसल,  374 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन का खेल होने तक 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. ओली पोप 0 जबकि डकेत 48 बॉल पर 34 रन बनाकर लौटे थे. चौथे दिन आते ही उन्होंने चौकों की बारिश की और तेजी से स्कोर को आगे ले जाने लगे. 22 ओवरों में इंग्लैंड ने 82 रन कर दिए थे. इसके बाद बारी आई 23वें ओवर की, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा ने चौथी बॉल पर डकेत को आगे बॉल खिलाकर स्लिप में कैच कराया. इससे पहले तक प्रसिद्ध उन्हें लगातार गुड लेंथ बॉल खिला रहे थे. पूरा सेटअप करके उन्होंने अचानक एक फुल-लेंथ गेंद दी, जिस पर डकेत ने बल्ला लगाया और गेंद सीधा राहुल के हाथों में गई. आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान था कि आखिरी वो कैसे ये गलती कर गया.

इरफान पठान ने की तारीफ

बेन डकेट के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा की बॉलिंग देख पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान बेहद खुश हुए. उन्होंने कृष्णा की जमकर तारीफ की. एक पोस्ट में इरफान ने लिखा कि ‘सेटअप बहुत पसंद आया. शॉर्ट-ऑफ-लेंथ क्षेत्र में लगातार हिट करते रहे, उसे पीछे धकेलते रहे. फिर एक फुल-लेंथ गेंद से जाल बिछा दिया, जिससे ड्राइव को आमंत्रित किया गया. क्लासिक सेटअप, बेहतरीन विकेट.’

---Advertisement---

सबसे बड़ी मछली फंसाई

आउट होने के बाद डकेत सिर झुकाकर वापस लौटे. यह इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो सबसे बड़ी मछली थे, जिन्होंने इस सीरीज में खूब रन बनाए हैं. अगर ये खिलाड़ी क्रीज पर रह जाता तो टीम इंडिया से मैच काफी दूर चला जाता, लेकिन कृष्णा ने एन वक्त पर विकेट दिलाकर मुकाबले में भारत की वापसी कराई. डकेत ने 83 बॉल पर 6 चौके लगाकर 54 रन किए. उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड का एक और विकेट गिरा है. ओली ओप 27 रन बनाकर सिराज के सामने LBW हो चुके हैं.

मैच का लेखा जोखा

खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 27.3 ओवरों में 106 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. जो रूट 8 जबकि हैरी ब्रूक 0 पर नाबाद हैं. यहां से इंग्लिश टीम को 268 रन चाहिए हैं. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है. 

ये भी पढ़ें: WCL 2025: भारत के बॉयकॉट के बाद बौखलाया पाकिस्तान, खिलाड़ियों पर लगा दिया बैन 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.