---Advertisement---

 
क्रिकेट

Mohammed Siraj ने बदल दिया 34 साल का इतिहास, कपिल देव जैसा कमाल करके दुनिया को चौंकाया

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव के बाद अब सिराज ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो पिछले 34 सालों से कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था. इंग्लैंड टूर पर सिराज ने यह खास उपलब्धि हासिल की है.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: इंग्लैंड टूर पर अगर सबसे ज्यादा अगर किसी भारतीय बॉलर ने प्रभावित किया है तो वो मोहम्मद सिराज हैं. सिराज पूरे 5 टेस्ट खेले और हर बार उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को विकेट निकालकर दिए हैं. वो इस सीरीज में टीम इंडिया के सबसे घातक और सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 5वें टेस्ट की पहली पारी में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो इतिहास में दर्ज हो गई. सिराज ने पूर्व कप्तान कपिल देव जैसा कमाल करके पिछले 34 सालों का इतिहास बदल दिया है.

दरअसल, दाएं हाथ के स्पीड पेसर मोहम्मद सिराज अब अब तक इस सीरीज में 18 विकेट ले चुके हैं, जो सबसे ज्यादा हैं, लेकिन विकेटों के लगाए ढेर का कपिल देव के जैसा होने से कोई मतलब नहीं. ये पूरा मसला लगातार 2 सीरीज में 150 ओवर बलिंग करने का है, जो कपिल देव ने आज से 34 साल पहले किया था और अब सिराज ने भी वही कमाल कर दिखाया है.

---Advertisement---

कपिल देव ने कब किया था ये कमाल?

लगातार 2 अलग-अलग सीरीज में भारत के लिए 150 प्लस ओवर डालने वाले अब तक सिर्फ कपिल देव थे, लेकिन अब इस लिस्ट में सिराज का नाम भी एड हो गया है. कपिल देव ने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुल 284 ओवर फेंके थे. फिर 1992 में यानी अगले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 165 ओवर डालकर इतिहास बनाया था.

सिराज ने 34 साल बाद कर दिखाया ये कारनामा

अब सिराज ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में (24-25) 157.1 ओवर फेंके थे, अब इंग्लैंड में चल रही इस सीरीज में वो 155.2 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. इस तरह किसी भारतीय ने 34 साल बाद कपिल देव के जैसा ही कमाल कर दिखाया है. यह उपलब्धि अपने आप में खास है.

कपिल देव ने लगातार 2 टेस्ट सीरीज में 150 प्लस ओवर किए थे

  • 284 ओवर Vs ऑस्ट्रेलिया, 1991
  • 165 ओवर Vs साउथ अफ्रीका, 1992

मोहम्मद सिराज ने लगातार 2 सीरीज में 150 प्लस ओवर डाले

  • 157.1 ओवर Vs  ऑस्ट्रेलिया, 2025
  • 155.2 ओवर Vs इंग्लैंड, 2025

टेस्ट सीरीज में सिराज का जलवा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल में चल रहा है. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज टॉप विकेटटेकर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 18 विकेट हैं. सिराज ने एक बार 5 या उससे ज्यादा, जबकि एक बार 4 विकेट लिए हैं. सिराज के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 17 शिकार किए हैं. तीसरे नंबर पर जोश टंग आ चुके हैं, जो अब तक सिर्फ 3 मैच खेलकर 15 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जसप्रीत बुमराह को अचानक टीम इंडिया से किया गया रिलीज, जानें कारण

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.